
ब्लॉक आजीविका समन्वय समिति (BLCC) की कार्यशाला संपन्न
मस्तूरी, दिनांक 21 जनवरी 2026 कार्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) के तत्वावधान में आज ब्लॉक आजीविका समन्वय समिति (Block Livelihood Coordination Committee – BLCC) की एक दिवसीय कार्यशाला जनपद पंचायत मस्तूरी के सभाकक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के आजीविका गतिविधियों को सुदृढ़ कर लखपती महिला पहल कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, विकासखंड परियोजना प्रबंधक बिहान एवं कार्यक्रम अधिकारी नरेगा जनपद पंचायत मस्तूरी ब्लॉक स्तर के विभिन्न विभागों यथा पशु चिकित्सा विभाग, कृषि अधिकारी, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र बिलासपुर, RSETI, कोनी, LIC एवं बैंक प्रतिनिधि सहित PRP FLCRP पशु सखी क़ृषि सखी एवं उद्योग सखी अन्य विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की।
बैठक के दौरान सभी विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी साझा की गई तथा स्व-सहायता समूहों को योजनाओं से जोड़ने, अभिसरण के माध्यम से आजीविका संवर्धन, स्वरोजगार के अवसर सृजन एवं महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विभागीय समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक सुझाव एवं कार्ययोजना पर सहमति बनी।
कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा समयबद्ध क्रियान्वयन, नियमित समन्वय बैठक एवं लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक का समापन सकारात्मक निष्कर्षों एवं समन्वित प्रयासों के संकल्प के साथ किया गया।