
ग्रामीण अंचल का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से
बिलासपुर। मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी के प्रांगण में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2026 का आयोजन 16 और 17 जनवरी 2026 को “भारतीय ज्ञान प्रणाली विकसित भारत 2047” विषय पर आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन सांदीपनी एकेडमी एवं शासकीय पातालेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय मस्तूरी के साथ कर रहा है। यह मस्तूरी ग्रामीण अंचल की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन यह प्रथम प्रयास है। 16 जनवरी को विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर वी के श्रीवास्तव कुलपति पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिरकोना से, की-नोट स्पीकर के रूप में दिल्ली सेंटर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रमेश प्रसाद पाठक, दूसरे की-नोट स्पीकर के रूप में डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा, चेयरपर्सन के रूप में डॉ अनिर्बन चौधरी कल्याण स्नातकोत्तर कॉलेज दुर्ग का आगमन हो रहा है। इस प्रकार 17 जनवरी 2026 को मुख्य अतिथि के तौर पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के रजिस्ट्रार डॉ तारनीश गौतम का आगमन हो रहा है एवं प्रथम की-नोट स्पीकर के रूप में फ्रांस से प्रोफेसर रामेश्वर दुबे, दूसरे की-नोट स्पीकर के रूप में डॉ दिवाकर सिंह एसोसिएट प्रोफेसर एंड डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल क्रिस्ट कॉलेज भोपाल से एवं चेयरपर्सन के रूप में डॉ ज्योति वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एजुकेशन डिपार्टमेंट गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का आगमन होगा। इस सम्मेलन में अभी तक 170 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है साथी ही 82 प्रतिभागियों ने अपना सारांश स्मरणिका (souvenir) के रूप में छपने दिया है अपने स्तर का यह प्रथम व अति विशाल सम्मेलन आयोजित होने वाला है मस्तूरी ग्रामीण अंचल में । दोनों ही महाविद्यालय के प्राचार्यों ने सभी को इस सम्मेलन में भाग होने के लिए आमंत्रित किया है।