राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड, पाराघाट बिलासपुर में संचालित औद्योगिक इकाई के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच की मांग

राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड, पाराघाट बिलासपुर में संचालित औद्योगिक इकाई के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच की मांग
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: बिलासपुर युवा कांग्रेस की ओर से राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड, पाराघाट (बिलासपुर) में संचालित औद्योगिक इकाई के विरुद्ध गंभीर आरोपों की जांच की मांग की गई है। इस संबंध में एक पत्र जिला प्रशासन के साथ साथ मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, श्रमिक हितों, और स्थानीय नागरिकों के जीवन एवं आजीविका से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।
आरोपों में शामिल हैं:
आवश्यक वैधानिक अनुमति और अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) की स्थिति स्पष्ट न होनाऔद्योगिक गतिविधियों के कारण लीलागर नदी के जल की गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावनाकर्मचारियों के वेतन से भविष्य निधि (PF) के नाम पर कटौती की जा रही है, लेकिन इसकी जमा राशि के बारे में स्पष्टता नहीं हैकॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत स्थानीय क्षेत्र में अपेक्षित सामाजिक और विकासात्मक कार्यों का अभावभूमि अधिग्रहण के दौरान किए गए आश्वासनों के अनुसार भू-विस्थापित किसानों और परिवारों को रोजगार नहीं दिया गया है सड़कों की स्थिति खराब होना और धूल प्रदूषण की समस्याऔद्योगिक प्रयोजन हेतु भू-जल के अत्यधिक उपयोग से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर में गिरावट की शिकायतें
कांग्रेस संगठन की मांग:
उपरोक्त आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जार स्थानीय नागरिकों, किसानों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाना औद्योगिक गतिविधियाँ नियमों के अनुरूप संचालित हों
चेतावनी:
यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है, तो कांग्रेस संगठन और प्रभावित ग्रामीणजन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। एक सप्ताह के अंदर उचित कार्यवाही नहीं होने पर SDM कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
अनुविभागी अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील पटेल, कार्य .जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण,नीतिश जयसवाल उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मस्तूरी, हिमांशु राय,रितु भार्गव युवा कांग्रेस महासचिव मस्तूरी विधानसभा साहिल मधुकर अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस मस्तूरी, प्रीतेश पनोरे अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस सीपत,रोशन राय ,अक्षय घोष,प्रकाश सूर्यवंशी, रघुराज भारती उपस्थित रहे।
