Blog

मरार पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख का किया घोषणा दिलीप लहरिया

मरार पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख का किया घोषणा दिलीप लहरिया

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विद्याडीह (कुटेला धाम) में पटेल मरार समाज द्वारा मां शाकम्भरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,श्रीमती सतकली बावरे जिला पंचायत सदस्य,ज्वाला बंजारे जनपद सदस्य,संतोष पाटले सरपंच प्रतिनिधि विद्याडीह, अतिथियों द्वारा मां शाकंभरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम आरंभ किया गया तत्पश्चात मरार पटेल समाज द्वारा आए हुए अतिथियों का गुलदस्ता एवं फूलमाला से स्वागत किया गया। इसी प्रकार सर्वप्रथम उद्बोधन सरपंच प्रतिनिधि संतोष पाटले ने प्रथम हमारे गांव के दीदी भाई-बहन ग्राम से पहुंचे हैं सबसे सादर प्रणाम एवं मां शाकंभरी जयंती पर बहुत बहुत बधाई हमारे ग्रामवासीय को इतना अच्छा लगा कि हम आज मां शाकंभरी के जयंती के अवसर पर कलश यात्रा निकालकर जिसमें हमारे ग्राम को भ्रमण किया उसमें ग्राम वासी इतना खुश है कि हम कह नहीं सकते और आप सभी एक होकर अच्छे और आने वाला समय में कार्यक्रम कराएं ताकि हम और अच्छे से सहयोग कर सके। जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे शाकंभरी माता जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित जन-जन के चाहते हमारे इस ग्राम के प्रमुख बड़े भैया श्रद्धा सरपंच प्रतिनिधि संतोष पाटले मंच नेम सर्जन भैया शब्बीर भाई शशि भाई और डॉक्टर उपस्थित प्रबुद्ध नगरीकरण माताएं आज बहुत ही हर्ष और लाभ के साथ मां शाकंभरी जयंती आप सबको पता है कि किसकी प्रणेता है परम श्रद्धेय आदरणीय ने कहा कि जब संपूर्ण धरती में पूरा आकाश से गा सीट हो गया है मां ने जन्म लेकर पूरे घर पदार्थ का क्या किया उत्पन एन की माता की ममता समर्पण त्याग सेवा समाज को जलाने का काम किया तो वह है माता की मां शाकंभरी जयंती से क्या लेना है संपूर्ण पृथ्वी का प्रकृति सुरक्षित नहीं है और प्रकृति संरक्षित नहीं है उसका कारण है मानव समाज जल का त्यौहार जल नहीं मिलेगा वन नहीं मिलेगा तो क्या हम साथ सब्जी संबंधित हुआ मानव जीवन के लिए अपना जन्म लेकर मटक रुपए यहां पर अपना प्रति छाया बहुत समर्पण को पूरे मानव समाज को यही संदेश देना चाहूंगा ऐसे माता को मेरा शत-शत नमन शासकभरी हम सभी मानव समाज को अपना आशीष दे संपूर्ण पटेल समाज का संपूर्ण मानव समाज को मैं अपने तरफ से ही शुभकामनाएं प्रेषित करूंगाआप सभी को जयंती के पावन वर्ष में हार्दिक अभिनंदन अभिनंदन करना चाहूंगा आप सबको मैं प्रणाम करना चाहूंगा कि आज मुझे इस मंच पर आप लोगों ने मुझे बोलने का अवसर दिया मुझे बहुत ही आज अपने आप में सौभाग्यशाली प्रतीत हो रहा है कि आप लोगों के बीच में मुझे मां शाकंभरी के छाया क्षेत्र में बोलने का अवसर मिला धन्य है ऐसे समाज को प्रकृति सेवा को वोट प्राप्त करते हुए पूरा मानव समाज को संरक्षण करने के लिए एक प्रेरणा स्रोत संदेश दे रहे मैं इसी आशा के साथ मां शाकंभरी को प्रणामकरते हुए। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे एक दुर्गा माता की एक स्वरूप होकर आगे हमार पूरा देश के जनतला बोला जिंदा रखने के कम करें जब साग भाजी हुई से शरीर में ताकत रही से आओ पूरा सामान स्वस्थ रहने की दवा है ना तो तरह-तरह के सब्जी जिसे गाना अपन भाटा मुरई जो भी सब्जी है टमाटर सब के लिए माता जी के आशीर्वाद ही से है ना और खास करके तो पटेल समाज बांके आओ जी पटेल शाकांबरी माता का बहुत ही हमला पूरा यह दुनिया में रख के जिंदा हमारा आशीर्वाद दीजिए हर कार्य सफल बनाई चलते आज हमें दुनिया में आज चलत थी बढ़िया संपन्न और बढ़िया सब्जी लगाकर भी अपन दोनों चार गुना कर सकता था कम से कम 60 / 70 हजार के फायदा हमला प्राप्त होते यदि लाल भाजी टमाटर भी लगा देना काम नहीं हुआ है अभी वर्तमान में सरकार है अभी कोई भी सरकार आए थे तो हमला सब्जी भाजी लागातन के केवल एप्लीकेशन देखें तो हम लोगों में बहुत ज्यादा छूट भी देते थे वह छठ के भी फायदा हमला लेना चाहिए आप माल लेना चाहिए काम नहीं खाना इस आदत बन चुके हैं आज भी हमारे माता हमला आशीर्वाद है जीवन यापन करें सुधार कर चुके हैं जब हमला बहुत सारा हमला अच्छा-अच्छा हो के कहा पहले अपना विकास नहीं थी लेकिन अभी बहुत विकास वाला हमारे समाज में लग चुके हैं वह हमारे मेहनत से जो मेहनत कर था वह कभी भूखे नहीं आना और विश्वास आए थे समूह वाले मंदिर 60% छूट मिली है ना तो यह अपमान जनपद में जाकर ।
मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक ने बाबा जी के जयंती हो इसे पूरा देश में लंबा समय तक चली से 3 तारीख की छेरछेरा के दिन मां शाकंभरी जयंती हो सब कार्यक्रम में हम आ जाते मानव कल्याण के लिए होते अब माता काहे की मतलब माता पूरा देश के पूरा धरती के उत्पत्ति हुई हम मानव दुर्गा के नौ रूपलाव जतन संस्थान और नवदुर्गा के रूप में माता के पूजा करते हैं इस बहिनी के भी वर्णन आते तो माता के साक्षात रूप मनसा मैया हरे हां यह कार्यबला आम जनता के पालन पोषण पर माता के आंगन में आज के रूप में स्वरूप पैदा हुई हजारों करोड़ संख्या में अंगने में अब पूरा मानव के जग का पृथ्वी में अवतरित है जीव जंतु है मानव के संरक्षण सबके कल्याण के वहां कार्यकारी और फिर धरती में आने के उपज हुई साग सब्जी के उपज हुई मरार पटेल समाज विशेष कर साग सब्जी उत्पादन कहना का मतलब यह है कि हमारे शरीर मेंजब नहीं चाही हमला पौष्टिक नहीं मिली तो हमारे शरीर में ऊर्जा नहीं आई हम दो-तीन दिन तक यदि खाना नहीं खाबो भोजन नहीं कारवां सब्जी नहीं खाबो तो हमारे अंगना काम करना बंद कर दी तो माता जी के कृपा से ऊर्जा मिली ताकत मिली संस्कृति प्रकृति के विकास पर उम्र फिर कार्य करना मां शाकंभरी मेला में पहूंच कर मंगला चतुर्भुज मेला में आशीर्वाद लेने का मौका मिला था।मरार पटेल समाज सामाजिक सामुदायिक भवन के लिए ₹10 लाख किया घोषणा मरार पटेल समाज के रौशनी पटेल को प्रथम अंक प्राप्त करने पर मोमेंट व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान । सुखऊ पटेल,अमिल पटेल,गेदराम पटेल,मुनी पटेल, विजय पटेल, गोपाल पटेल,सहेतरू पटेल, जहुर पटेल,भारत पटेल, हीरा नेताम,प्रीतम,धुनी,अरुण,महगु यादव,राम भरोस,दिलनोहर गेंदले,शाबीर खान,ऊषा पटेल, पार्वती,रेवती,राम कुमार,सहोदरा पटेल,सुनीता,गीता,कमला, चन्द्रीका,नीता,जगरमती पटेल समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button