
तिलहन फसल सूर्यमुखी की खेती के लिए प्रेरित किसान
बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के दिशा-निर्देश के अनुसार मस्तूरी विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊनी व कुली में किसानों से परिचर्चा रखा गया। जिसमें ऊनी व कुली के लगभग 25 किसानों शामिल हुए । इस कार्यक्रम में संभागीय सयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर एवं उपसंचालक कृषि बिलासपुर व सहायक संचालक कृषि वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मस्तूरी की उपस्थिति में आयोजन किया गया यह कार्यक्रम कलेक्टर बिलासपुर के मार्गदर्सन में तिलहन फसल सूर्यमुखी की खेती किये जाने हेतु प्रेरित किया गया सभी उपस्थित किसानों में से 10:00 हेक्टर क्षेत्र में बोनी करने हेतु सहमति दिया गया इसमें कृषक संतोष ठाकुर नौवात सिंह त्रिलोक दुलार्सिंग अर्जुनराम जागेश्वर नर्बड़िया रामभरोस अजित रामकिसान चन्द्रिका बाई लक्ष्मी प्रसाद वा अन्य किसानों की भागीदारी रहा। इस परिचर्चा में देव कुमार साहू सरपंच प्रतिनिधि ऊनी,बलराम वस्त्रकार सरपंच कुली का विशेष योगदान रहा।संयुक्त संचालक एम के चौहान,उपसंचालक पी डी हथेश्वर,सहायक संचालक एम के बनाफर,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एके आहिरे,कृषि विस्तार अधिकारी जागेश्वर मिश्रा सहित किसान उपस्थित रहे।
