Blog

सांदीपनी विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का भव्य आयोजन


बिलासपुर । सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में वार्षिक खेल महोत्सव 2025-26 का शानदार शुभारंभ गरिमामय वातावारण में सम्पन्न हुआ। 27 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चलने वाले तीन दिवसीय क्रीड़ा उत्सव में उद्‌घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी बिलासपुर कमलेश यादव तथा सम्मानीय अतिथि के रूप में फिजीकल एजुकेशन एसोशिएसन बिलासपुर के साजिद‌ खान व वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक शिक्षा विभाग बिलासपुर, महेश शर्मा उपस्थित रहे। खेल महोत्सव का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत के पश्चात कौंसिल मेंबर द्वारा मशाल प्रज्वल्लित कर किया गया। विद्यालय के चारों सदनों नेहरू सदन, गाँधी सदन, विवेकानंद सदन व टैगोर सदनों के हाउस कैप्टन व सदस्यों ने मार्च पास्ट करते हुए अतिथियों का स्वागत सलामी परेड के माध्यम से किया । इस अवसर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कला संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति नृत्य के माध्यम से मनमोहक भावभंगिमा के साथ किया गया । क्रीड़ा उत्सव में विभिन्न खेलों में खो-खो, बाधादौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, कार रेस, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज रिले रेस, सेटल रेस म्यूजिकल चेयर, डॉजबाल आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।अतिथियों द्वारा उद्‌बोधन क्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश यादव ने कहा कि विद्यार्थियों के विकास में जितनी आवश्यकता पढ़ाई-लिखाई की है, उतना ही महत्व खेलों का भी है, तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा। अन्य अतिथियों ने भी अपने संक्षिप्त उद्‌बोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी द्वारा सभी कौसिल सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया। उन्होंने अपने उद्‌बोधन में अभ्यागतों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया । खेल महोत्सव के समापन दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. पलक जायसवाल अध्यक्ष छतीसगढ़ बेसबॉल एशोसिएसन, राष्ट्रीय महिला एवं बाल कल्याण आयोग छत्तीसगढ़ तथा अन्य अतिथियों के रूप में अंतराष्ट्रीय बेसबाल खिलाड़ी, संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ बेसवाल एशोसिएसन अख्तर खान तथा मुख्यमंत्री पुरुस्कृत क्रीडा अधिकारी पंकज विक्रम द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।उपरोक्त अवसर पर सांदीपनी एकेडमी के संचालक महेन्द्र चौबे प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे,नर्सिंग महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पी. महेन्द्रवर्मन, उपप्राचार्या श्रीमती सेन्खातिर सेल्वी, शिक्षा-महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रीता सिंह, फार्मसी व आई टी आई प्रमुख सुनील प्रजापति,नेक समन्वयक रामखिलावन साहू, यू जी विभाग प्रमुख सुरेंद्र साहू, प्रायमरी विंग्स समन्वय‌क पूजा सिंह व प्रशासनिक प्रमुख संजीव साहू आदि उपस्थित रहे।

क्रीड़ा उत्सव का सफल संचालन क्रीड़ा शिक्षक लखन लाल देवांगन तथा फिजा बानो ने किया ।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button