Blog

भारतीय संविधान पर प्रस्तावना का वाचन जे के पाटले

संविधान दिवस पर संत गुरु घासीदास कला , विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में भव्य आयोजन

बिलासपुर। संत गुरु घासीदास कला, विज्ञान एवं शिक्षा महाविद्यालय पचपेड़ी में दिनांक 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम भारत के संविधान को अपनाए जाने की ऐतिहासिक यात्रा को स्मरण करने तथा राष्ट्र निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विशिष्ट योगदान को नमन करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के संचालक जी.के. पाटले एवं सेवानिवृत्ति शासकीय महाविद्यालय राजनंदगांव के प्रोफेसर डॉ. जे.पी. रात्रे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन से किया गया, जिसका वाचन स्वयं संचालक द्वारा कराया गया। यह प्रेरणादायक क्षण सभी विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए संवैधानिक मूल्यों के प्रति आस्था और प्रतिबद्धता को और मजबूत करने वाला रहा।
मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को संविधान की महत्ता, मूल सिद्धांतों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—के साथ-साथ नागरिकों के कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने विशेष रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष, दूरदर्शिता और संविधान निर्माण में उनकी केंद्रीय भूमिका पर विस्तृत चर्चा की, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी अत्यंत प्रेरित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के. जायसी ने की। उनके कुशल मार्गदर्शन और सुदृढ़ नेतृत्व में पूरा आयोजन अत्यंत अनुशासित, उत्साहपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
डॉ. जायसी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संविधान के प्रति जागरूक रहने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए योगदान देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संविधान और सामाजिक जागरूकता से संबंधित कई आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें प्रमुख रूप से—
बेटी बचाओ विषय पर प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति
बाल विवाह प्रथा पर सामाजिक जागरूकता आधारित नाटक
समानता का अधिकार पर प्रभावी नृत्य-नाटिका
इन प्रस्तुतियों ने संविधान की मूल भावना—समानता और न्याय—को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने संविधान, प्रस्तावना, और डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं योगदान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों के विचारों में न केवल संवैधानिक चेतना, बल्कि नागरिक जिम्मेदारियों की गहरी समझ भी झलक रही थी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन पाया।
इस भव्य कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करते हुए सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित यह दिवस राष्ट्रभावना, शिक्षा और संस्कारों का अद्भुत संगम साबित हुआ।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button