
सक्रिय महिला समूह दी बहुत बहुत बधाई
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हाटी मे महतारी सदन का भूमिपूजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,जिला पंचायत सभापति श्रीमती राधा खिलावन पटेल ,जनपद पंचायत सभापति श्रीमती सरिता नरेंद्र नायक , चिल्हाटी सरपंच उपसरपंच पंच गण गांव के गणमान्य नागरिक युवा साथियों, महिला स्व सहायता समिति।, सक्रिय महिला गण, अमित बंजारे एसडीओ जनपद पंचायत मस्तुरी की उपस्थिति में चिल्हाटी के महिला समूह की बहुत ही प्रतीक्षित मांग थे। स्थानीय जन प्रतिनिधि वे विधायक प्रयास से संभव वह चिल्हाटी क्लस्टर की समस्त महिला स्व सहायता समिति को बहुत बहुत, बधाई, छत्तीसगढ़ शासन को भी बहुत बहुत। धन्यवाद महतारी सदन की निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए।