Blog

जिले में सड़कों की मरम्मत का काम तेज़ी से जारी, दिसम्बर तक पूर्ण होंगे सभी कार्य


सड़कों में तेजी से चल रहा बीटी पेच रिपेयर कार्य

बिलासपुर। जिले की सड़कों को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा बीटी पेच रिपेयर कार्य जोरों से जारी है। विभाग ने सभी मरम्मत कार्यों को दिसंबर माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उप संभाग कोनी में बिलासपुर-रतनपुर फोरलेन, चांटीडीह-खमतराई-बैमा-नगोई, कोनी-मोपका बायपास, रतनपुर-कोटा, सिंघरी-लखराम, सेंदरी-कछार-लोफंदी, सेंदरी-रमतला, कोनी-रमतला और कोनी-बिरकोना मार्ग सहित कुल 49.5 किलोमीटर सड़कों का बीटी पेच रिपेयर किया जा रहा है।

वहीं उपसंभाग क्रमांक 1 के अंतर्गत बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में डीपी वर्मा मार्ग, टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग, श्रद्धानंद वर्मा मार्ग, देहनकर और जेल पहुँच मार्ग, कुदुदण्ड-मंगला मार्ग, इंदिरा सेतु पहुँच मार्ग, बिलासा कन्या पीजी कॉलेज और पीजीबीटी कॉलेज पहुँच मार्ग, लिंक रोड और पेण्ड्रीडीह-नेहरू चौक मार्ग में मरम्मत कार्य जारी है। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों में बरतोरी-दगोरी, झाल-नगपुरा, बिलासपुर-पासीद, महमंद-फदाखार, झाल-हथफोड़ा, हरदीकला, हवाई पट्टी चकरभाठा, कुआँ-नंगारडीह, बिल्हा-पत्थरखान, हथनी-नवागांव-गोड़ी-उड़गन और दर्री-धुमा-सिलपहरी मार्ग शामिल हैं। मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र में मल्हार-चिल्हाटी, पचपेड़ी-चिल्हाटी, दर्री-लावर-कोनी, जोंधरा-सोन बसंतपुर, डिंडेश्वरी पहुँच मार्ग, भटचौरा-हरदी-गोबरी-साल्हेगोरी और बोहारडीह-केंवटाडीह-भूतहा मार्ग पर बीटी पेच रिपेयर कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार उप संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत सीपत बलौदा कोरबा मार्ग, सीपत बेलतरा मार्ग, नवाडीह चौक से सीपत झलमला मोहरा मार्ग, मुख्यालय उपंखड 2 अंतर्गत अन्य जिला मार्ग, खम्हरिया सोंठी नवापारा मार्ग, कोरबी खोंदरा मार्ग, डबनडीह भगौडी दर्राभाठा मार्ग, सीपत बेलतरा मार्ग, लिम्हा लिमतरा मार्ग, लिम्हा बरपाली मार्ग, नेवसा पहुंच मार्ग, गड़वट पहुंच मार्ग, खैरा से देवरी मार्ग, मोपका खैरा गतौरा जयरामनगर मार्ग, खुजरी पंधी देवरी रॉक मार्ग, दर्रीघाट से फरहदा मार्ग, सीपत से नरगोड़ा मार्ग और नवाडीह चौक से सीपत झलमला मार्ग शामिल है। इनमें से कुछ सड़कों का मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन सभी सड़कों की मरम्मत से यात्रियों और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button