Blog

लखपति महिला पहल अंतर्गत आजीविका सी.आर.पी. का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहान की पहल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के लखपति महिला पहल कार्यक्रम अंतर्गत चयनित आजीविका सी.आर.पी. संवर्गों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत मस्तूरी के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर रहमान , बी.पी.एम. स्वर्णलता लकड़ा, ए.डी.ई.ओ. योगेश कुमार नेताम , जनपद पंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर उमेश कुमार श्रीवास की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही संकुल संगठन मस्तूरी एवं टिकारी के पी.आर.पी. तथा विभिन्न ग्रामों से चिन्हांकित आजीविका सी.आर.पी. भी प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को लखपति महिला पहल के उद्देश्य, आजीविका संवर्धन के उपाय, सर्वेक्षण प्रक्रिया तथा ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक उन्नति के मार्गदर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। चिन्हांकित सी.आर.पी. को ग्राम स्तर पर सर्वे, डेटा संकलन एवं रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना एवं उन्हें लखपति बनने की दिशा में अग्रसर करना है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें।

प्रशिक्षण का संचालन एवं समन्वय NRLM टीम मस्तूरी के द्वारा किया गया।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button