Blog

कोटा में शुभारंभ, युवाओं में दिखा जोश और देशभक्ति का उत्साह मस्तूरी में

वेद परसदा से तहसील होते हुए पहुंचे आत्मानंद स्कूल

बिलासपुर । भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के कोटा में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया।केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने आदि शक्ति मां महामाया के दर्शन कर कोटा के लिए रवाना हुए। केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारंभ किया। विभिन्न मार्गों से निकली रैली ने एकता और अखंडता का संदेश दिया। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत की नींव रखी है, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
कोटा में यूनिटी मार्च का शुभारंभ राम मंदिर पड़ावपारा से हुआ, राम मंदिर चौक पर यूनिटी मार्च के तहत आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन देशभक्ति, दृढ़ संकल्प और कर्मनिष्ठा का उदाहरण है। उन्होंने अपने कूटनीतिक कौशल और अदम्य साहस से सभी रियासतों का विलय कर भारत की एकता की नींव रखी। आज का भारत उनके सपनों का साकार रूप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। युवाओं को सरदार पटेल के जीवन मूल्य, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा भाव को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का समर्पण, दृढ़ता और निर्णय क्षमता आज भी भारत की एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने स्वदेशी अपनाने और एकता का सभी को संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर कहा कि “लौह पुरुष सरदार पटेल का योगदान भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन्होंने जिस धैर्य और दूरदर्शिता के साथ देश की रियासतों का विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनकी 150वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।”

रैली में तिरंगा लिए युवाओं में दिखा उत्साह
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू द्वारा हरी झंडी दिखाते ही रैली नगर के मुख्य मार्गों पर निकली। सबसे आगे सरदार पटेल की प्रतिमा से सुसज्जित रथ, उसके पीछे बाजे-गाजे,और लोक नृत्य सुआ व कर्मा की मनमोहक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। रैली में शामिल सैकड़ों छात्र-छात्राएं, युवा, एनएसएस, एनसीसी स्वयंसेवक, महिला समूहों और सामाजिक संगठनों के सदस्य हाथों में तिरंगा लिए “वंदे मातरम”, “भारत माता की जय” और “सरदार पटेल अमर रहें”का जयघोष करते रहे।
वेद परसदा से की ओर बढ़ी, जहां नागरिकों, स्कूली छात्रों ने फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा से रैली का भव्य स्वागत किया। छात्राओं ने रैली का स्वागत किया। जिसमें स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया।यहां छात्राओं द्वारा सुआ और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह, मोहित जायसवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य, महिला समूहों स्कूली छात्र, खेल संघों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया जा रहा है इसी क्रम में मस्तूरी कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी,पूर्व विधायक मस्तूरी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, विधानसभा मस्तूरी के सभी मंडल अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी, रंजीत सिंह,रवि बरगाह,दीपक सिंह, एवं वीरेंद्र पटेल, अजा.जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या, नगर पंचायत मल्हार अध्यक्ष श्रीमति धनेश्वरी केवट, किसान मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बी.पी. सिंह, सह संयोजक संतोष मिश्रा,मस्तूरी पूर्व जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय अंचल,महामंत्री पवन श्रीवास,अजय सिंह ठाकुर,जिला मंत्री एस. कुमार मनहर, मस्तूरी जनपद सीईओ जे.आर. भगत, जनपद अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती बाई सोनवानी, जनपद प्रोग्राम अधिकारी श्रीमति रुचि विश्वकर्मा, मस्तूरी नायब तहसीलदार रोशन साहू, मस्तूरी परियोजना अधिकारी मिलिंद द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन, समग्र शिक्षक अध्यक्ष प्रमोद कीर्ति, मस्तूरी बीआरसीसी सूरज क्षत्रिय, आदि उपस्थित थे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button