
कोचिंग सेंटर में आए हुए अतिथि एवं ग्राम वासी को सरपंच ने दी बधाई श्रीमती धीरज रामचरण घृत लहरे
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत धुर्वाकारी में बजरंग चौक माता चौरा भवन में कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर का हुआ शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सतकली बावरे सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर व चंद्र प्रकाश सुर्या सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत बिलासपुर, श्रीमती धीरज रामचरण घृतलहरे इन सभी के आतिथ्य में रिबन काटकर निःशुल्क कोचिंग सेंटर का किया शुभारंभ तत्पश्चात अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी व डॉ. भीमराव अंबेडकर की तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आरंभ किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच श्रीमती धीरज व सरपंच प्रतिनिधि रामचरण घृतलहरे ने सभी आए हुए अतिथियों को श्रीफल व पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इसी तरह आए हुए अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सरपंच श्रीमती धीरज रामचरण घृतलहरे को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी क्योंकि अपने ग्राम पंचायत में कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग सेंटर का खोलने से हम सभी खुश है क्योंकि अपने ग्राम पंचायत के बच्चों को अच्छे से ध्यान दिया और आगे बढ़ने का कार्य किया इसलिए हम सभी इनको बहुत-बहुत बधाई देते हैं। और बच्चे अच्छे पढ़ लिख कर अपनी ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड का नाम रोशन करें। मुख्य रूप से उपसरपंच फिरंता पटवा,चितराम भारतद्वाज ,नोहर महिलांगे, मुलचंद भारद्वाज, रुपेश महिलांगे,रिवी महिलांगे,दिनेश महिलांगे,मनोज मधुकर, राहुल भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, रोहित कश्यप, बाबूलाल महिलांगे, जागेश्वर, देवेंद्र भारद्वाज, दीपक,होरीलाल,छठ्ठे लाल, मनेन्द्र भारद्वाज,नेतराम महिलांगे,मकुंद,मुदूल, हरिराम, संध्या घृतलहरे,माया भारद्वाज कोचिंग क्लास नन्हें मुन्ने बच्चे व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।