Blog

जिले की लोक श्रृंगार भारती संस्था को मिला आमंत्रण

बालीजात्र महोत्सव कटक में होगा गेड़ी नृत्य का शानदार प्रदर्शन

बिलासपुर। संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं उड़ीसा शासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बालीजात्र कटक महोत्सव में इस वर्ष बिलासपुर की सुप्रसिद्ध लोक कला संस्था ‘लोक श्रृंगार भारती’ को गेड़ी लोक नृत्य प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रण प्राप्त हुआ है। यह संस्था लगातार तेरहवें वर्ष इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी प्रस्तुति देने जा रही है।
लोक श्रृंगार भारती संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार गढ़ेवाल के नेतृत्व में 18 सदस्यीय दल आगामी 10 नवंबर को महानदी के तट पर आयोजित इस भव्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गेड़ी नृत्य का प्रदर्शन करेगा, अनिल गढ़ेवाल स्वयं दल का नेतृत्व करते हुए गेड़ी नृत्य का गायन करेंगे। दल में मुख्य मांदल वादक मोहन डोंगरे, बांसुरी वादक महेश नवरंग, हारमोनियम वादक सौंखी लाल कोसले, तथा सहगायक भारत वस्त्रकार और द्वारिका कोसले शामिल हैं। वहीं प्रभात बंजारे और चेतन कुर्रे मुख्य गेड़ी नर्तक के रूप में प्रस्तुति देंगे। इनके साथ लक्ष्मी नारायण माण्डले, फूलचंद ओगरे, मनोज माण्डले, चंद्रशेखर केवट, शुभम भार्गव, सुराज खांडे, शुभम भारद्वाज और उदय खांडे नृत्य में भाग लेंगे। नर्तक पारंपरिक कौड़ियों एवं चीनी मिट्टी की मालाएँ, पटसन वस्त्र, सिक बंध और मयूर पंख धारण कर छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा की झलक प्रस्तुत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित लोक महोत्सव हैदराबाद में भी इस दल ने अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके अतिरिक्त राज्योत्सव 2025 रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस गेड़ी नृत्य का अवलोकन किया था। अब तक 22 राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी लोक श्रृंगार भारती संस्था ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक संस्कृति को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button