
राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
बिलासपुर। संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, पचपेड़ी 17 अक्टूबर 2025 पचपेड़ी छत्तीसगढ़ संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय,पचपेड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना NSS का स्थापना दिवस,उन्मुखीकरण एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर, मनखे-मनखे एक बरोबर का संदेश देने वाले संत गुरु घासीदास जी तथा ज्ञान और संगीत की देवी माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन और श्रीफल तोड़कर किया गया। इस अवसर पर सुरजा मधुकर, सानिया टंडन,आरती साहू एवं मधु यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वयंसेवकों ने अतिथियों का तिलक,आरती,पुष्प मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन मुख्य अतिथि श्रीमती कांति अंचल जिला संगठक, N S S प्रकोष्ठ,अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय,बिलासपुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को सेवा,अनुशासन और नेतृत्व के संस्कार प्रदान करती है। विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा गुल्ला पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर चयन प्रभारी एवं नेत्र प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रभारी ने रक्तदान एवं नेत्रदान के महत्व पर प्रेरक विचार रखे। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. पी.सी. जायसी अध्यक्ष प्रबंधक समिति ने विद्यार्थियों से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.आर.के.जायसी प्राचार्य ने की।उन्होंने कहा,राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन,जिम्मेदारी और समाजसेवा की भावना जगाने वाला मंच है।इस अवसर पर एम.एम. गुल्ला नेत्र प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष ने अंगदान,तथा धनेश रजक पूर्व सलाहकार, N S S, A.U. ने साइबर अपराध जागरूकता पर जानकारी दी। सुश्री सुनीता कुर्रे कार्यक्रम अधिकारी ने N S S के माध्यम से व्यक्तित्व विकास और नैतिक अनुशासन पर विचार व्यक्त किए। अन्य अतिथियों के विचार शनि कुमार बर्मन N S S के उद्देश्यों पर प्रेरक विचार रखे।
आरजू कांत N S S गीतों और उद्घोष नारों के महत्व पर चर्चा की। श्रीमती ऐश्वर्य लक्ष्मी नैतिक मूल्यों और सेवा भाव की आवश्यकता बताई।परमेश्वर पाटले सात दिवसीय विशेष शिविर को सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया।श्रीमती शालिनी नायक स्वयंसेवकों को ऊर्जावान बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएँ दीं। पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह में खेल,डिजिटल वीडियोग्राफी,फोटोग्राफी, मतदाता जागरूकता,मेहंदी, रंगोली,निबंध,भाषण, तायक्वांडो,गीत,कविता,नुक्कड़ नाटक एवं मंच संचालन जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पचास स्वयंसेवकों को शील्ड, मोमेंटो,मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही 240 घंटे पूर्ण कर परीक्षा में उत्तीर्ण 35 स्वयंसेवकों को बी प्रमाणपत्र तथा सिमरन बंजारे को “सी प्रमाणपत्र” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पविन्द्र कुमार जायसवाल बी.कॉम.अंतिम वर्ष ने कुशलता से किया। सुश्री सुनीता कुर्रे, कार्यक्रम अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण राधेश्याम पाटले,शनि कुमार बर्मन,आरजू कांत,पी.एस.पाटले,परमेश्वर पाटले,रजनीकांत पाटले,अशोक पाटेकर,योगेश कैवर्त, लक्ष्मीनारायण मनहर,मुकेश काठले,श्रीमती ऐश्वर्यलक्ष्मी मधुकर,श्रीमती संध्या कश्यप, श्रीमती रिशु अग्रवाल,
श्रीमती दुर्गा साहू,श्रीमती ममता कैवर्त,सुश्री सोमी केशकर,
सहित विद्यार्थियों में पविन्द्र कुमार जायसवाल,खुशी जायसवाल,आरती साहू,मधु यादव,साक्षी बंजारे, शिवानी,प्रियंका पटेल, दुर्गा कुर्रे, मधु,काजल चतुवेर्दी, चांद सुमन,सुरजा मधुकर,सानिया टण्डन, करीना सोनवानी, अमृत,अरुण,कुणाल,कुलदीप, दिल साय, सुनील,ललिता, मानसी,नीतू,सेजल,एलिशा, पायल,दिलेश्वरी,ईश्वरी,आँचल,अनामिका नवरंग,ओमप्रकाश सोनवानी,सूर्या बंजारे,देवेन्द्र सण्डे,अल्ताफ,अरुण,राहुल, गौतम,सिमरन बंजारे,प्रीति श्रीवास,तनुजा,ललिता लहरे, आकांक्षा जांगड़े,खुशबू,एलिशा टण्डन,नीलम नागराज
छात्र -छात्राएँ एवं N S S स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेवा,अनुशासन और जागरूकता का संदेश N S S स्थापना दिवस पर युवाओं ने समाजसेवा का संकल्प लिया।
महाविद्यालय नाम संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे, राष्ट्रीय सेवा योजना।