
साइबर सुरक्षा के अंतर्गत में नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली का आयोजन
बिलासपुर। मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी द्वारा बीते शुक्रवार को सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग व IQAC के तत्वावधान मे, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पोषण आहार पोषण मिशन 2.0 व साइबर सुरक्षा के अंतर्गत मस्तूरी में नुक्कड़ नाटक व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आठवां राष्ट्रीय पोषण में 2025 जो कि 17 सितंबर 2025 से पूरे देश में जन आंदोलन अंडर मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत संचालित हो रहा है। जिसके प्रचार प्रसार व जागरूकता के लिए मस्तूरी गांव में बीएड प्रशिक्षार्थियों द्वारा रैली निकल गई तत्पश्चात ग्रामीणों के समक्ष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसे सरपंच एवं पंचायत सदस्यों द्वारा सराहा गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के संचालन का कार्यभार श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती श्रीति मजूमदार, श्रीमती अन्नपूर्णा जायसवाल ने सम्हाला। इस कार्यक्रम में प्रबंधन का पूर्ण सहयोग रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक डायरेक्टर महेंद्र चौबे, प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे, प्राचार्य डॉ रीता सिंह व रामखिलावन साहू आईक्युएससी कोऑर्डिनेटर रहे।