Blog

शासकीय प्राथमिक शाला व शासकीय हाई स्कूल शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे

मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

बिलासपुर । मस्तूरी विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला बिनौरी में मुख्यमंत्री शाला गुणवत्ता सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सतकली बावरे, जिनका उनके अपने अध्ययन कालीन विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन विद्यालय आने, मन लगाकर पढ़ने एवं अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामदेव रात्रे,सरपंच कमोद धीवर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भुवन यादव पंचगण विश्वनाथ टंडन एवं कंछ कुमार जांगड़े,वरिष्ठ धरम लाल कोशले,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुत्तन दुबे
साथ ही अंकेक्षण टीम लीडर महेतरू मधुकर एवं उनकी टीम उपस्थित रही, जिन्होंने विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता, स्वच्छता एवं समग्र विकास का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती पिंकी, दिनेन्द्र महिलांगे द्वारा किया गया। प्रधानपाठक राहुलदेव भारद्वाज ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। आज ग्राम पंचायत वेद परसदा के शासकीय हाई स्कूल एवं शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया गया जहां बच्चों के शिक्षा के स्तर की जांच की गई एवं स्कूलों की भवन, बाउंड्रीवाल,किचन,पार्किंग, पेयजल की सुविधा,शौचालय की साफ सफाई, एवं शिक्षा संबंधी सामग्री किताब,जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा किया गया। जहां साथ में विधायक प्रतिनिधि पुत्तन दुबे,वरिष्ठ नेता कृष्ण उपाध्याय,सरपंच संतोष डोंगरे, उपसरपंच भाई नरसिंह पटेल,ग्राम पंचायत वेद परसदा के वार्ड क्रमांक 8 के पंच कुलदीप सिंह,दोनों शाला के प्राचार्य,शिक्षक गढ़,एवं जांच के लिए आए शिक्षक तथा संकुल प्रभारी उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button