प्रमोद कीर्ति,अजीत कुजूर,अमलेश पाली,सुधीर मानिकपुरी बने छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष

कौन कौन बने बिलासपुर जिले के ब्लॉक अध्यक्ष

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग का एक बड़ा संघ है,इसका अपना लोकतांत्रिक व्यवस्था है,

मस्तूरी अध्यक्ष प्रमोद कीर्ति
संगठन के निर्णयानुसार संघ का निर्वाचन प्रणाली के तहत प्रत्येक 3 वर्ष में ब्लॉक जिला और प्रांतीय पदाधिकारियों का प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के तहत निर्वाचन होता है.उसी के तहत बिलासपुर जिले में सभी ब्लॉक में चुनाव सम्पन्न हुआ!

बिल्हा अध्यक्ष अजीत कुजूर
दिनाँक 05.10.2025 को ब्लॉक मस्तूरी का भी निर्वाचन हुआ.मस्तूरी निर्वाचन के लिए 2 शिक्षकों द्वारा नामांकन किया गया था । प्रांतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मस्तूरी में 05.10.2025 में निर्वाचन सम्पन्न कराया गया,जिसमें मस्तूरी के समस्त शिक्षक संवर्ग ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिए.

तखतपुर अध्यक्ष अमलेश पाली
निर्वाचन दो जगहों पर सम्पन्न कराया गया संकुल केंद्र पचपेड़ी और BRCC भवन मस्तूरी में सम्पन्न कराया गया निर्वाचन पश्चात लगभग एकतरफा जीत हासिल करते हुए प्रमोद कीर्ति ब्लॉक अध्यक्ष के पद में निर्वाचित हुए प्रमोद कीर्ति के निर्वाचित होने से मस्तूरी ब्लॉक के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है प्रमोद कीर्ति ने अपनी जीत का श्रेय सभी शिक्षक संवर्ग को दिया. प्रमोद कीर्ति इससे पूर्व 2 बार निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष रहते हुए ब्लॉक मस्तूरी का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है. प्रमोद कीर्ति ने उक्त निर्वाचन में प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और वादा किया कि शिक्षकों के हर समस्या को यथासंभव निवारण करने के लिए सदैव खड़े रहने का आश्वासन दिया।

कोटा अध्यक्ष सुधीर मानिकपुरी
इसी तरह बिलासपुर जिले के ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी प्रमोद कीर्ति ,तखतपुर अमलेश पाली,कोटा सुधीर मानिकपुरी,बिल्हा अजीत कुजूर कमान सौंपी गई है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अश्ननी कुर्रे ने बिलासपुर जिले के समस्त नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष के साथ ही प्रदेश में समस्त मनोनीत/निर्वाचन ब्लॉक एवं जिला अध्यक्षों को शानदार जीत की दी बधाई।