Blog

10 वीं में 47 व 12 में वीं 14 छात्र छात्राएं का हुए सम्मान

भोयरा मरार समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह 2025 मनाया गया

बिलासपुर।आज दिनांक 05/10/2025 को भोयरा मरार (पटेल) समाज सोन परिक्षेत्र द्वारा ग्राम परसोडी में “”प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह “” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी के करकमलों से मां शाकम्बरी देवी की तय चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम भोयरा मरार समाज द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 10 वी एवं 12 वी की मुख्य परीक्षा में 60 या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया जाता है । छात्रों को प्रमाण पत्र,मेडल,शील्ड व राशि से सम्मानित किया जाता है । तथा उन्हें समाज द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए रास्ता प्रशस्त किया जाता है ।इस वर्ष 2025 की मुख्य परीक्षा में कक्षा 10 वी एवं 12 वीं 60%से अधिक अंक अर्जित करने करने वाले लगभग 64 बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें अधिकांश बालिकाओं की संख्या ज्यादा रही । कार्यक्रम के मुख्यातिथि लहरिया ने बच्चों को अपने भाषण में आगे की पढ़ाई के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि रहे राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर ने भी अपने भाषण में मरार समाज की एकजुटता एवं इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की । संतोष कश्यप सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत बिलासपुर ने सभी प्रतिभावान छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए । वही चंद्र प्रकाश सूर्या सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत बिलासपुर ने मरार समाज के विषय एवं बच्चों आगे की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा में जाने एवं उच्च पदों पर सुशोभित होने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जिससे समाज के अन्य बच्चे प्रेरणा ले सके । श्रीमती राधा खिलावन पटेल सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई दी तथा इस कार्यक्रम ज़्यादातर बालिकाओं को देख बालक वर्ग के पीछे होने पर बहुत ही दुःखी होते हुए कहा कि आज के समय में ग्रामीण अंचल में बालक वर्ग नशापान तथा अन्य मादक पदार्थों तक सीमित हो रहे है इसलिए बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है । उन्होंने अपनी भाषण में इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज के पदाधिकारियों से बालक वर्ग के बारे में गहन चिंतन करने तथा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों प्रमुखों से नशामुक्ति अभियान चलाने आग्रह किया ताकि हमारे इस जनरेशन को नशा से मुक्ति दिलाया जा सके । बरत राम पटेल प्रदेश अध्यक्ष महासंघ ने अपने उद्बोधन में सभी मेधावी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और समाज की एकत्रीकरण पर जोर देते हुए सभी पदाधिकारियों से इस क्षेत्र में कार्य करने का आग्रह किया । अपने भाषण में बच्चों को उच्च पदों के बारे में जानकारी प्रदान किया । नागेश्वर पटेल प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ ने अपने उद्बोधन के दौरान सभी बालक ,बालिकाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम की आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को आगे की पढ़ाई हेतु प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में पुनी राम पटेल अध्यक्ष सोन परिक्षेत्र , कुमार पटेल सचिव,ईश्वर पटेल उपाध्यक्ष, बाबू राम पटेल , विश्वनाथ पटेल,मोहनलाल ,हेमलाल,बजरंग पटेल , पदुम पटेल, किशुन पटेल, मोहन बहाँ, किरण पटेल, गंगा राम ,श्रीमती उत्तरा संजय कंवर सरपंच,श्रीमती जमुना राजकुमारी पैकरा जनपद सदस्य, उत्तरा रात्रें, अलगू राम, केदार पटेल, गिरधे पटेल, मिश्री पटेल, चंद राम पटेल, केज़उ राम पटेल तथा समाज के पदाधिकारी,बुजुर्ग सियान व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button