
50 कलाकार प्रतिभा से हुआ सम्मान

बिलासपुर। प्रथम वर्ष गुरु बालक दास विजय महापर्व एवं कलाकार प्रतिभा सम्मान समारोह एवं जयस्तंभ ध्वजारोहण व सतनाम भवन उद्घाटन कार्यक्रम का मानिकचौरी में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,सभापति प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश सुर्या,जिला पंचायत सदस्य सतकली बावरे,सभापति प्रतिनिधि खिलावन पटेल, जनपद सदस्य हेमचंद भार्गव, जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे, पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन,कालिंदरी इस्पात बेलपान खपरी प्रतिनिधि प्रीतम साहू,हरदी गोबरी सरपंच संघ उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक बंजारे,मानिकचौरी सरपंच प्रतिनिधि रामायण साहू,रैलहा सरपंच प्रतिनिधि अरविंद डहरिया,इन सभी के समक्ष प्रस्तुति दी। तत्पश्चात 12 लाख रुपए से बने सतनाम भवन उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया ने गुरु बालक दास विजय महापर्व पर विशेष रूप सभी को हार्दिक बधाई दी जिसमें सतनाम भवन समाज के समर्पित करते हुए कहा कि एक एक दान करके आप लोग सतनाम भवन का निर्माण किया आप सभी को तहे दिल से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए। मस्तुरिहा कलाकार 50 से अधिक कलाकारों अनूपम प्रस्तुति दी जिसमें सम्मान भी दिया गया श्रीफल प्रशस्वी पत्र मोमेंटो से अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से दशहरा राम सोनवानी, निक्कू कोसले, दिलेश्वर हिरवानी, इंद्र प्रसाद को सरिया ,लक्ष्मण चतुर्दानी, चेनू बांदे प्रबुद्ध जान वह समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।