
सांदीपनी एकेडमी नर्सिंग विभाग में रक्तदान शिविर
बिलासपुर। 24 सितम्बर 2025 : सांदीपनी एकेडमी नर्सिंग विभाग,पेंड्री मस्तूरी बिलासपुर ने “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अवसर पर समाज सेवा और मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में नर्सिंग के विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित हुए और रक्तदान के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दी।
इस वर्ष वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे 2025 की थीम “रक्त दें, आशा दें” के साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं” को आत्मसात करते हुए युवाओं ने अपने संकल्प और मुस्कान से आशा का संदेश फैलाया। हर रक्तदाता ने समाज के किसी अनजान जरूरतमंद को जीवन का उपहार देने की भावना से भागीदारी निभाई।
शिविर की चिकित्सकीय प्रक्रिया का संचालन सिम्स हॉस्पिटल, बिलासपुर की विशेषज्ञ डॉक्टर्स टीम द्वारा किया गया। टीम ने रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों और इसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस सफल आयोजन में संस्थान के डायरेक्टर महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे का विशेष मार्गदर्शन रहा। नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ.पी.महेंद्र वर्मन, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आर.सेंकाथिर सेल्वी,फार्मेसी प्रभारी एवं आईटीआई प्राचार्य सुनील प्रजापति की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक सशक्त बनाया। नर्सिंग विभाग के नर्सिंग शिक्षको एवं छात्रों ने भी अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर ने कहा
“रक्तदान ही सच्चा महादान है। यह मानवता की सबसे सरल परंतु सबसे महान सेवा है, जो किसी भी जरूरतमंद के जीवन को बचाने का सबसे उत्तम माध्यम है।”
उन्होंने सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि सांदीपनी एकेडमी आगे भी ऐसे मानवीय आयोजनों को निरंतर जारी रखेगी।
नर्सिंग,फार्मेसी,शिक्षा विभाग, यूजी एवं आईटीआई के विद्यार्थियों सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ ने पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाई।
विशेष उपलब्धि: इस शिविर में कुल 68 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जो केवल एक आँकड़ा नहीं, बल्कि सैकड़ों जीवनों की धड़कनों को संबल देने वाली अमूल्य पूँजी है। यह उपलब्धि बिलासपुर क्षेत्र में सामाजिक सेवा का एक गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ती है।