
350 से अधिक युवा ओं ने चुना आपना अवसर
बिलासपुर । सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में भारतीय सेना के जवान अनुभव सोनी के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए सैन्य भर्ती को कैरियर चुनने हेतु किए जाने वाले तैयारियों की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया । अतिथि के रूप में आमंत्रित सेना के सिपाही अनुभव सोनी का स्वागत शैक्षणिक समन्यवक द्वय श्रीमती शर्मिष्ठा सरकार व पूजा सिंह द्वारा किया गया । विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने बताया कि विद्यार्थियों को भविष्य में अपने कैरियर चुनने हेतु भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों को प्रेरणा व अनुभव प्रदान करने के लिए विद्यालय सतत आमंत्रित करता है । ताकि बच्चों को अपना कैरियर चयन करने में दिशा मिल सके । ज्ञात हो कि विगत समय मे सांदीपनी एकेडमी द्वारा कैरियर कॉर्निवाल का आयोजन हुआ था जिसमे 350 से अधिक युवाओं को अपना कैरियर चुनने का अवसर मिला । उक्त आयोजन का संचालन क्रीड़ा शिक्षक लखन लाल देवांगन ने किया ।