
पशु प्रबंधन समिति बैठक संपन्न
बिलासपुर। कलेक्टर व जिला पंचायत सी ईओ के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मस्तूरी सभा कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम प्रवेश पैकरा ने इन सभी आय हुए सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, चरवाहा,दर्रीघाट,लावर,किरारी,भदौरा,जयरामनगर,पाराघाट,खुडुभाठा,मोहतरा,मस्तूरी,वेदपरसदा,सरगंवा,मुड़पार खो.,टिकारी,बकरकुदा,चकरबेढ़ा,नेवारी,बिनौरी,ध्रुवाकारी, पचपेड़ी,पाईडीह,चिल्हाटी,चिस्दा,जोंधरा,पंधी,जांजी,गुड़ी,सीपत,हिण्डाडीह,खाड़ा,धनिया,लुतरा,खम्हरिया,कुली,सोनसरी, केंवटाडीह भू इन सभी लोगों चर्चा करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग में स्थित है। स्थिति हमलोग के ग्राम पंचायत चिन्हांकित स्थलों में गौवंशी पशुओं की दुर्घटना की अधिक संभावना बनी रहती है। उन क्षेत्रों में विशेष पशुओं एवं राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टि से जहा मवेशी अधिक एकत्र होते हैं । उन स्थानों का चिन्हांकन कर रेडियम बेल्ट लगाने की व्यवस्था रात्री कालीन गस्त दल का गठन एवं वाहनों की गति नियंत्रण करने संकेत सूचक बोर्ड लगाने तथा पशुओं के प्रबंधन पर आप सभी को अति आवश्यक है।जिससे सीईओ जे आर भगत,विकास खण्ड पशुपालन अधिकारी डॉ यशवंत डहरिया,कार्यक्रम अधिकारी रुचि विश्वकर्मा, पंचायत स्पेक्टर बी एल कुर्रे,सरपंच सचिव रोजगार सहायक कृषि स्तार अधिकारी अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।