
स्वैच्छिक रक्त दाता ओ ने अमूल्य योगदान रहा

बिलासपुर। मस्तूरी स्थित सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन बीते बुधवार को किया गया था। 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस है जिसके अवकाश होने के कारण सांदीपनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में बीते 24 सितंबर को छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर छत्तीसगढ़, रक्तकोष के सहयोग से एक दिवसीय शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया 2025 के विश्व रक्तदाता दिवस की थीम “रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं” है। इस थीम का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्त दाताओं के अमूल्य योगदान को धन्यवाद देना। नियमित व सुरक्षित रक्तदान की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके। इस रक्तदान शिविर में संस्था के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान करने वाले दाताओं को सिम्स बिलासपुर की तरफ से रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।