
बिलासपुर। हमारे छत्तीसगढ़ के फ़िल्म जित्तू के दुल्हनिया के संगीतकार एवं गायक, तथा वायरल छत्तीसगढ़ी एलबम झंडू बाम, लाली लुगरा, सेवा जोहार के गायक, संगीतकार और छत्तीसगढ़ के उभरते हुए युवा कलाकार दुर्गेश साहू से मुझे मेरे गृह ग्राम खैरा जयरामनगर मे भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बहुत ही सहृदयी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी दुर्गेश साहू ने सती धाम झिरिया जाकर माँ सती से आशीर्वाद प्राप्त किया। माँ सती धाम के आचार्य कुलदीप मिश्रा एवं षतीराम पटेल के साथ – साथ अखण्ड मंगलवार माता सेवा समिति,नर्मदा कुण्ड झिरिया – खैरा जयरामनगर के सभी सदस्यों के द्वारा दुर्गेश साहू का स्वागत किया गया। दुर्गेश साहू जी हमारे ग्राम में लगभग सुबह से शाम तक रहे। ज्ञातव्य हो कि इस समय उनके द्वारा गाये गए जस गीतों मे दो गीत माता सती जी को समर्पित है। ये दोनों बहुत ही जल्द यूट्यूब पर उपलब्ध रहेंगे।
