
हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव संपन्न
बिलासपुर। संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी में हर्सोल्लास के साथ स्वागत कार्यक्रम व प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. आर.के.जायसी,राधेश्याम पाटले, दिलीप पाटले,शनि कुमार बर्मन, संध्या कश्यप आदि महाविद्यालय के प्राध्यापकों,
वरिष्ठ विद्यार्थियों ने मिलकर नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर,फूलमाला पहनाकर,व आरती करके महाविद्यालय में स्वागत किये। ततपश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य व नवप्रवेशी विद्यार्थियों द्वारा रिबन काटकर महाविद्यालय में प्रवेश किये। संस्था प्रमुख प्राचार्य जी व प्राध्यापकगण ने मिलकर
कार्यक्रम का शुभारंभ मनखे- मनखे एक बरोबर का संदेश देने वाले परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा,संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आम्बेडकर व वीणापाणि माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, अखण्ड ज्ञान ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। बी. एस. सी. द्वितीय. सेमेस्टर की नियमित छात्रा यास्मिन पाटले द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया, छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ, अतिथि सत्कार बैच,श्रीफल से प्राचार्य व प्राध्यापकगण का स्वागत किया और विषयवार सभी प्राध्यापको का परिचय दिया गया ताकि नवप्रवेशी विद्यार्थी उनके बारे में जान सके।
बी.सी.ए.अंतिम वर्ष की नियमित छात्रा-रिया कुर्रे व कामिनी जांगड़े द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय,कला संकाय के द्वितीय व अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों द्वारा नवप्रवेशी प्रथम वर्ष के नियमित छात्र-छात्राओं को पेन,पुष्प व श्रीफल देकर उनका स्वागत किया गया और उनके साथ मिलकर मनोरंज नात्म, खेल, गीत, कविता,भाषण की प्रस्तुति दिये, तत्पश्चात शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ.आर.के.जायसी ने सभी विद्यार्थियों को अपनी पूँजी कहकर संबोधित किया। और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में तथा महाविद्यालय में आयोजित नवीन विषयों की पढ़ाई के बारे में विस्तृत जानकारी दिए और आशीर्वचन प्रदान किया । तथा मेहनत करके लक्ष्य प्राप्ति का संदेश दिये
कार्यक्रम का संचालन बी.एस. सी.अंतिम वर्ष की नियमित छात्रा- महिमा राय और सरला मधुकर ने किया। मुख्य रूप से महाविद्यालय प्राध्यापक आरजू कांत, पी. एस. पाटले, परमेश्वर पाटले, रजनीकांत पाटले, योगेश कैवर्त, परमजीत सिंह कुर्रे, अनीश कुरैशी,धनकुमार जोगी, लक्ष्मीनारायण मनहर, मुकेश काठले, दुजराम कुर्रे, कन्हैया मधुकर, ऐश्वर्यलक्ष्मी, रिशु अग्रवाल, दुर्गा साहू, ममता कैवर्त, सुनीता कुर्रे, चन्द्रवती गोस्वामी, दीक्षा पाटले सहित विद्यार्थियों में- गौतम घृतलहरे,निखिल नवरंग,पविन्द्र जायसवाल,सचिन खाण्डे,
शालिनी घोष,संगीता बंजारे,
साक्षी,आरती साहू,लक्ष्मनी, शालनी,अंचल,प्रियंका,मधु, काजल,सहित महाविद्यालय के
सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।