Blog

पुरानी यादें हुई ताजा सांदीपनी एकेडमी एल्यूमिनी मीट में डायरेक्टर महेन्द्र चौबे

बिलासपुर । सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी बिलासपुर के शिक्षा विभाग के द्वारा ALUMNI MEETING का आयोजन बीते सप्ताह शनिवार को मल्टीपरपज हॉल में रखा गया था। कार्यक्रम में 5 वर्ष के पास-आउट विद्यार्थियों को बुलाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व स्वागत गीत के द्वारा भूतपूर्व विद्यार्थियों को तिलक करके किया गया । ALUMNI MEETING रखने का उद्देश्य महाविद्यालय से पास आउट हुए बच्चों को महाविद्यालय से पुनः जोड़ना व उनकी वर्तमान स्थिति, प्रगति व विकास को जानना और सहयोग प्रदान करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा नृत्य व गायन की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को महाविद्यालय के साथ साझा किया व वर्तमान में किस प्रकार से उनकी शिक्षक शिक्षा सहायक सिद्ध हुई व महाविद्यालय में बिताए हुए अपने यादगार पुनः याद किया। यह कार्यक्रम रखने का हमारा उद्देश्य यही था कि हम अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य में सहयोग कर सके व उनकी मंगल कामना कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रीता सिंह द्वारा की गई तथा सहायक प्राध्यापक डॉ ताराचंद तिवारी व सहायक प्राध्यापक मुकेश खुटले की देखरेख में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा मंच का संचालन अध्ययनरत्त शिक्षार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संरक्षण डायरेक्टर महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे हैं इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के आईक्युएससी कोऑर्डिनेटर रामखिलावन साहू व अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ दीप्ति सिंह राठौर, श्रीति मजूमदार, सुचित्रा डे, सुधा गोयल, संगीता साहू व अन्नपूर्णा जायसवाल महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण व फाइनल ईयर के सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button