
23.80 कि.मी. बीटी पेच कार्य रिपेयरिंग
बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता सीएस विंध्यराज ने बताया कि सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द शुरू होगा। सड़कों के मरम्मत कार्य की निविदा आमंत्रित करने अधीक्षण अभियंता कार्यालय को 8 अगस्त को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृत होने पर तत्काल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का डब्ल्यूएमएम एवं बीटी पेच रिपेयर का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय को भेजे गए प्रस्ताव में पचपेड़ी से केवतरा बोहारडीह ,लोहर्सी लंबाई 23.80 कि.मी. में डब्ल्यू.एम.एम. एवं बी.टी. पेच कार्य, मल्हार धवगवां गिधपुरी, भटचौरा, जैतपुरी होते हुए चिल्हाटी मार्ग लंबाई 25 कि.मी., जोंधरा सोन, बसंतपुर, उरईबंध मार्ग लंबाई 8.5 कि.मी. निविदा हेतु एवं दर्री लावर ,कोनी, इटवा, पाली, सरसेनी, मटिया ,गिधपुरी मार्ग लंबाई 25 कि.मी. शामिल है।