
हिन्दी पखवाड़ा पर विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिता
बिलासपुर । सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंन्ड्री द्वारा 01 सितम्बर से 14 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर कक्षावार विभिन्न गतिविधियाँ व प्रतियोगिताएं आयोजित हुए। इसके अंतर्गत काव्यपाठ,कहानी वाचन,निबन्ध लेखन वाद-विवाद प्रतियोगिता,तात्कालीक भाषण कार्यक्रम तथा अंत में शिक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन अलग-अलग चैराहों पर हुआ । संस्था के प्राचार्य देबो ज्योति मुखर्जी ने इस अवसर पर हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से भाषा के प्रति सहृदयता व इसकी सार्थकता के मूल्य को महिमा मंडित किया जा सकता है। हिन्दी पखवाड़ा गतिविधियों गतिविधियों का सफल संचालन विद्यालय की हिन्दी शिक्षिकाएँ, अनुराधा गुप्ता,दीप्ती गुप्ता व शिवानी यादव ने किया।