
सरस्वती साइकिल योजना के तहत नि: शुल्क

बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटिया में कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने बच्चों को साइकिल वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम चंदेल,सरपंच प्रतिनिधि उत्तरा चंदेल,ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच हर प्रसाद भारते,पंच मोहित और प्रदीप,विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र राय तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों को लगन से पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साइकिल प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि अब विद्यालय आने-जाने में आसानी होगी और समय की बचत से पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। विद्यालय परिवार ने इस योजना को बच्चों की शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए सरकार और जनपद सदस्य का आभार व्यक्त किया।