Blog

नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को शाल श्रीफल गुलदस्ता से किया स्वागत प्रतिनिधि मंडल

प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ पहुंचे गुरु निवास

रायपुर। शिक्षक दिवस पर प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ सामाजिक संस्था /संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा आरंग विधायक व कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के गुरु निवास जाकर साल श्रीफल व गुलदस्ता भेंटकर उनके मंत्री बनने पर बधाई देते हुये सौजन्य मुलाकात कर सामाजिक समस्या से अवगत कराया गया।

संस्था के प्रदेश सचिव उत्तम टंडन ने कहा कि सर्किट हाउस बलौदा बाजार के पीछे प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ को आरक्षित किए भूमि को असामाजिक तत्वों द्वारा जलाया गया सेतखाम को पुनः मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के हाथों पुनः स्थापना करने एवं उक्त स्वीकृत भूमि को आबंटित कराकर 50 लाख रुपये स्वीकृत करने ज्ञापन सौंपा गया।

संस्था के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यालय पूरे प्रदेश में कही भी नहीं होने कारण कलेक्टर से 21.07.2022 को भूमि मांग करने पर चिन्हांकित कराकर 22.09.2022 को स्वीकृत कर रिक्त नजूल भूमि सीट नंबर 06 प्लाट नंबर 17/1 रकबा 7500 वर्ग फीट का इश्तहार जारी कर विभिन्न विभागों से N O C,पटवारी नक्शा एवं समस्त कार्यवाही बहुत पहले पूर्ण हो चुका है। उक्त भूमि में महान संत गुरु घासीदास बाब के निशानी सेतखाम स्थापना कर दो बार जयंती मना चुके है।

जिसे असामाजिक तत्वों द्वार 10 जून के बाद 12 जून 2024 के पहले जला दिया गया है। बाबा के सम्मान में पुनः सेतखाम स्थापना करना आवश्यक है। प्रदेश भर से आने वाले पदाधिकारियों के ठहरने, बैठक व्यवस्था हेतु एवं अन्य कार्यों को देखते हुए प्रदेश कार्यालय के लिये भवन की जरूरत है । श्रद्धेय गुरु मंत्री से आशीर्वाद लेकर निवेदन है कि उक्त भूमि में पुनः नया सेतखाम स्थापना कराकर बाबा के सम्मान को दिलाए साथ ही उक्त स्वीकृत भूमि को संस्था / समाज को सौंपते हुए,प्रदेश कार्यालय के लिए भवन,बाउं ड्रीवाल एवं अन्य निर्माण कार्यो के लिए नगर बलौदा बाजार में स्थित उक्त भूमि पर 50 लाख पचास लाख रुपये स्वीकृत करने एवं उक्त भूमि पर बाबा जी द्वारा दिये गये सत के निशानी सेतखाम का स्थापना कर पूजा करने निवेदन किया साथ ही उक्त भूमि पर राशि स्वीकृत कर भूमि पूजन करने मंत्री महोदय से निवेदन किया । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छ.ग.शासन को ज्ञापन एवं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात कर गिरौदपुरी धाम एवं सोनाखान को बस्तर विकास प्राधिकरण सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं अन्य प्राधिकरण के तर्ज पर गिरौदपुरी धाम एवं सोनाखान संयुक्त विकास प्राधिकरण का दर्जा दिए जाने ज्ञापन देकर निवेदन किया गया।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पुनऊ दास जहरीले ने बताया कि दिनाँक -09.06.2025 को आवेदन देकर पूर्व में भी मांग को अवगत कराया कि महान संत गुरु घासीदास बाबा की तपो भूमि गिरौदपुरी धाम एवं क्रांतिकारी शहीद वीर नारायण सिंह की कर्म भूमि दोनों ही स्थान विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल है विकास प्राधिकरण का दर्जा दिए जाने से दोनों ही स्थानों का तेजी से विकास होगा।विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष पी. डी.जहरीले, प्रदेश सचिव उत्तम टंडन, उपाध्यक्ष संतोष कुर्रे,मनोज भारती,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश घृतलहरे, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योति प्रकाश कुर्रे, संयुक्त सचिव तुलसी मनहरे, प्रदेश कार्य कारणीय सदस्य कुमार डिसूजा,देवेंद्र गहरवार, प्रदेश अध्यक्ष महिला लक्ष्मी बाई, निशा मार्कण्डेय,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यूथ टिकेंद्र खूटे, प्रीतलाल कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ,रायपुर जिला अध्यक्ष भूखन कुर्रे,संभाग अध्यक्ष कुंवर सिंह डहरिया, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी डहरिया, जिला उपाध्यक्ष संतोष नवरंगे ,ब्लाक अध्यक्ष रोहित रत्नाकर,उपाध्यक्ष,जनऊ गर्ग, राजेश्वर बंजारे,दीप्ति खांन्डेकर, विनोद गायकवाड़,धर्मेंद्र, प्रदेश मीडिया प्रभारी राम गोपाल भार्गव एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त प्रेस विज्ञप्ति प्रदेश सचिव उत्तम टण्डन ने जारी की।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button