
छोटी कोनी स्थित जिला कतिया समाज भवन उद्धघाटन कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार महले प्रदेश स्तरीय चुनाव के लिए हुआ बैठक
महिला शक्ति और युवा शक्ति ही समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं अब जिम्मेदारी हम सभी की श्यामलाल गढ़ेवाल जिला अध्यक्ष
बिलासपुर। जिला कतिया समाज बिलासपुर के द्वारा छोटी कोनी स्थित नवनिर्मित जिला भवन का उद्धघाटन कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं गृह प्रवेश के साथ पुजा अर्चना करवाया गया। सुबह से ही कतिया समाज के प्रभाग, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारीगण व सदस्यगण आने लगे और लगभग 400 लोग शामिल हुए। मां गायत्री देवी की प्रतिमा,मां कात्यायनी देवी की प्रतिमा,गणेश की प्रतिमा स्थापित कर हवन पूजा अर्चना किया गया समाज के महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भजन कीर्तन के साथ भक्तिमय माहौल बना दिया। जिसमें जिला कतिया समाज बिलासपुर के अध्यक्ष श्यामलाल गढ़ेवाल जी व जिला पदाधिकारी जिसमें उपाध्यक्ष मनीष गढ़ेवाल, सचिव रामकुमार गढ़ेवाल बसंत, सहसचिव सुभाष गढ़ेवाल, कोषाध्यक्ष संतोष गढ़ेवाल के नेतृत्व में जिला बिलासपुर के सभी प्रभागों के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार महले व उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे उसी प्रकार छत्तीसगढ़ कतिया समाज के प्रदेश भर के जिला पदाधिकारीगण व सदस्यों की उपस्थित रहा। खंडवा के जिला अध्यक्ष गोविन्द नागवंशी,जबलपुर जिला अध्यक्ष दिनेश नाग,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुखनंदन शिव, प्रचारक बेनी प्रसाद नाग, प्रदेश उपाध्यक्ष आशाराम शिव, प्रदेश महासचिव अभिषेक गढ़ेवाल,कोषाध्यक्ष रामकुमार गढ़ेवाल,कवर्धा जिला अध्यक्ष संतराम ब्रम्हें, व माखन ब्रम्हें भिलाई दुर्ग से जिला अध्यक्ष विद्या प्रसाद कार्तिकेय,व युधिष्ठिर नागवंशी,रायपुर जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद गढ़ेवाल, कोरबा जिला अध्यक्ष दर्शन सिंह गढ़ेवाल,नानुक राम वासुदेव,कोनी प्रभाग अध्यक्ष हीरालाल गढ़ेवाल,रंजीत सिंह गढ़ेवाल,गोवर्धनगढ़ेवाल,मन्नालाल गढ़ेवाल,छोटी कोनी प्रभाग अध्यक्ष सुरेश गढ़ेवाल,पेन्ड्रीडीह प्रभाग अध्यक्ष हरिशंकर गढ़ेवाल,बिलासपुर प्रभाग अध्यक्ष गुलशन गढ़ेवाल,सकरी से बलराम गढ़ेवाल,लोखण्डी उपाध्यक्ष छेदीलाल गढ़ेवाल,सचिव विनय गढ़ेवाल,सहसचिव राजमणि गढ़ेवाल,व्यवस्थापक बलराम ढकरिया उपस्थित रहें। सभी आये हुए अतिथियों, पदाधिकारियों और सदस्यों के लिए चाय,नाश्ता व भोजन प्रसाद का व्यवस्था किया गया था जिसकी सभी लोगो ने तारिफ किया। सर्व सहमति से आने वाले नवंबर माह में छत्तीसगढ़ कतिया समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को सुचित किया गया की समाजिक चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जल्द बनवाने के दिशा निर्देश दिए गए। जिला कतिया समाज बिलासपुर के अध्यक्ष श्यामलाल गढ़ेवाल ने कहा कि हमारे समाज का ऐतिहासिक अविस्मरणीय दिन रहा। यह दिन हमारे मानस-पटल पर सदा-सर्वदा के लिए अंकित हो गया। इस यादगार पल से हम सभी अभिभूत हैं। यह दिन कतिया समाज के इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। कि कतिया समाज के पूर्वजों ने जो एक सपना देखा था उनकी संतति के अथक प्रयासों, कड़ी मेहनत और समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत के परिणाम स्वरूप कोनी बिलासपुर की धरा-धाम पर उस सपने को साकार होते हुए देखा। जिला उपाध्यक्ष मनीष गढ़ेवाल ने कहा कि बिना थके,बिना रूके आगे बढ़ते रहें तो लक्ष्य को हासिल करने में कोई संदेह नहीं रह जाता। इसके लिए प्रयासों में ईमानदारी,साहसिक कदम और दृढ़ संकल्पशक्ति की आवश्यकता पड़ती है। इस पूरे कार्यक्रम में भवन के लिए जमीन की व्यवस्था एवं भवन-निर्माण हेतु विशेष योगदान के लिए जिला बिलासपुर उपाध्यक्ष मनीष गढ़ेवाल की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम का शुभारम्भ वेदों की अधिष्ठात्री मां गायत्री एवं कतिया समाज की कुलदेवी मां कात्यायनी देवी के पूजन से प्रारंभ होकर पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ पश्चात् मां गायत्री एवं कतिया समाज के कूल गुरु संत शिरोमणि भूरा भगत की आरती के साथ पूजा का क्रम समाप्त हुआ। जहां एक तरफ बीच-बीच में यज्ञ कराने आए गायत्री परिवार के प्रज्ञा पुत्रों की टोली के द्वारा मनमोहक गीत संगीत प्रस्तुतिकरण ने समां बांधे रखा। वहीं यज्ञ करने के लिए बैठे मुख्य यजमानों ने हवन कुण्ड में आहुति करने के लिए धैर्य का परिचय देते हुए वातावरण को गायत्री मंत्र के उच्चारण से गुंजायमान कर दिया। यज्ञ समाप्ति के पश्चात् हमारे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे कतिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार महले सहित जिलाध्यक्ष श्यामलाल गढ़ेवाल एवं कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ संतोष कुमार शिव ने सम्मिलित रूप से फीता काटकर नये भवन में प्रवेश किया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। भारी संख्या में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं एवं महिलाओं को संबोधित किया गया। एवं नये भवन का सामाजिक बंधुओं के लिए लोकार्पण किया गया। सर्वप्रथम बिलासपुर जिला के अध्यक्ष श्यामलाल गढ़ेवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सामाजिक उत्थान एवं भवन-निर्माण में पूर्व अध्यक्षों की भूमिका से लेकर भवन निर्माण की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सामाजिक बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कतिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार महले का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन सुभाष गढ़ेवाल विक्की सहसचिव जिला बिलासपुर ,गुलशन सोन अध्यक्ष बिलासपुर प्रभाग तथा रामकुमार गढ़ेवाल बसंत सचिव कतिया समाज जिला बिलासपुर ने कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिया। आभार प्रकट के पूर्व कार्यक्रम के संचालक सुभाष गढ़ेवाल के द्वारा एक परिपक्व सामाजिक सोच का परिचय देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष जगन्नाथ पूरी में एक सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन निर्माण की आवश्यकता पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित उपस्थित जन समुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कतिया बिलासपुर के पूर्व कोषाध्यक्ष तथा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे स्व. सालिकराम डोंगरवार जी को दो मिनट का मौन धारण करते हुए समाज के प्रति उनके समर्पण एवं कार्यक्षमता को याद किया गया। 2.00 से 3.00 बजे भोजनावकाश पश्चात् प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव से संबंधित आवश्यक बैठक रखा गया। जिसमें चुनावी चर्चा के बीच में दुर्ग भिलाई से पधारे युधिष्ठिर भीम नागवंशी ने अपने खास अंदाज में गीत के माध्यम से सबका दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम की खास बात यह भी रहा कि कतिया समाज लोखण्डी प्रभाग के पुर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनय गढ़ेवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूरे समाज के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने विनय गढ़ेवाल को जन्मदिन पर गीत के माध्यम से एक साथ बधाईयां दी। समापन अवसर में जिलाध्यक्ष श्यामलाल गढ़ेवाल के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार महले,कोषाध्यक्ष सुखनंदन शिव,बलराम सिंह लांजीवार पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित रायपुर, दुर्ग,भंगीटोला,तरेगांव, जांजगीर-चांपा,कोरबा से पधारे अतिथियों एवं बिलासपुर जिला के समाज के प्रति समर्पित कार्यकर्त्ताओं तथा उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुओं का जिन्होंने तन-मन-धन से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाया उन सभी को धन्यवाद दिया। जिसमें भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन के लिए बड़ी कोनी प्रभाग के गोवर्धन गढ़ेवाल,हीरालाल गढ़ेवाल,विनोद वासुदेव एवं उनके सहयोगियों का शानदार भोजन व्यवस्था करने के लिए, तथा पार्किंग व्यवस्था सम्हालने वाले मनोज ब्रम्हे एवं सहयोगियों, यज्ञ संचालन का कार्यभार सम्हाले हमारे गायत्री परिवार के परिजन रणजीत सिंह गढ़ेवाल एवं मन्नालाल गढ़ेवाल, फोटोग्राफी के लिए ऋतिक गढ़ेवाल,कार्यक्रम मैनेजमेंट का जिम्मा सम्हालने के लिए जिला उपाध्यक्ष मनीष गढ़ेवाल, कोषाध्यक्ष संतोष डोंगरवार, प्रभाष गढ़ेवाल,शरद गढ़ेवाल,विशेष कार्यकर्त्ता अभिषेक गढ़ेवाल,पेन्ड्रीडीह अध्यक्ष हरिशंकर ब्रम्हे,बलराम ढकरिया,राजमणि गढ़ेवाल, तुरकाडीह अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जावरे,यज्ञानंद गढ़ेवाल,राकेश गढ़ेवाल,टेन्ट,लाईट तथा साउंड सिस्टम की शानदार व्यवस्था के लिए कृष्णकांत गढ़ेवाल,का आभार प्रकट करके कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।