
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का लिया आशीर्वाद प्रतिनिधि मंडल

रायपुर । मा गुरु खुशवंत साहेब को कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा, रोजगार ,कौशल विकास, अनुसूचित जाति विकास विभाग बनाए जाने के हर्ष में गुरु घासीदास वेलफेयर सोसायटी मोपका बिलासपुर के समस्त सदस्यों द्वारा उनके गृह निवास गुरु निवास रायपुर जाकर गजमाला से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया व उनके कई छाया चित्र फोटो फ्रेम,साल,श्री फल भेंट किया गया । गुरु निवास जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले में मुख्य रूप से गुरु घासीदास वेलफेयर सोसायटी मोपका बिलासपुर के अध्यक्ष इंजि. एस.एस.सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष दिनेन्द्र महिलांगे,राजमहंत मेघनाथ खांडे,राजमहंत लखन टंडन, चंद्रप्रकाश सूर्या ,संतोष पनोरे,जे.पी.पात्रे,ब्रीजनंदन टंडन डा.मोहन सेंडे ,जे.के.पाटले,आर. के. नौरंगे,संतोष कोशले, किर्तन घृतलहरे,अश्विनी कांत,कमल खूंटे,हेमलाल बंधन, मोहन बर्मन,नागराज डहरे, हेमंत कांत यशवंत राज,गितेश कांत ,खगेन्द्र भारद्वाज ,राकेश जांगड़े,आर डी सूर्यवंशी,क्रांति जाटवर,सुरीत खांडे,अजय पाटले सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे ।