Blog
प्रधानमंत्री फसल बीमा लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे अंतरण केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

112 किसानों सहभागिता दर्ज
बिलासपुर । वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय मस्तूरी मे भारत सरकार कृषि एवम किसान कल्याण विभाग दिल्ली के सौजन्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा की रबी 2025 मे लाभार्थी किसानों के खाते मे सीधे अंतरण किया गया के परिपालन मे किसानों को सीधे लेपटॉप के माध्यम से प्रसारण कार्यक्रम का अवलोकन कराया गया जिसमें ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो से 112 किसानों ने सहभागिता दर्ज कराया इसमे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ए के आहिरे क्षेत्रीय एडीओ एवम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो का साथ ही किसानों / कृषक मित्रो का एवम बीमा कंपनी के ब्लॉक को आर्डिनटर अजय सुमन का भरपूर सहयोग रहा।