Blog

जर्जर विद्युत तार एवं ट्रांसफार्मर की समस्या पूरी नहीं तो 8 अगस्त को नेशनल हाईवे पर होगा चक्काजाम

ग्रामीणों ने बिजली गंभीर समस्या को लेकर अनुभागीय अधिकारी राजस्व को सौपा ज्ञापन

पथरिया, मुंगेली। ग्राम पंचायत चंदली, तहसील पथरिया, जिला मुंगेली छ.ग.के ग्रामीणों ने बिजली की गंभीर समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बाजार चौक आंगनबाड़ी क्रमांक-3 के पास पुराने और क्षतिग्रस्त 63 केवीए ट्रांसफार्मर को हटाकर 100 केवीए क्षमता वाले नए ट्रांसफार्मर की स्थापना की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में वर्षों से जर्जर अवस्था में लटके बिजली के तारों को तत्काल प्रभाव से बदलने की भी मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बाजार चौक क्षेत्र की स्थिति अत्यंत गंभीर है। वर्ष 2023 में हुई एक दुर्घटना में तेज धार मंडी के पास जर्जर तार गिरने से भयंकर आगजनी की घटना हुई थी, जिससे बड़ी जनहानि टल गई थी। बावजूद इसके अब तक तारों को बदला नहीं गया है। इससे आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है।ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई बार आवेदन देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वर्ष 2024 में भी एक लिखित आवेदन कनिष्ठ अभियंता को दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।ग्रामीणों ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि 7 अगस्त 2025 तक उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की जाती, तो वे 8 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे से नेशनल हाइवे पथरिया मोड़, सरगांव मार्ग पर चक्का जाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन में प्रमुख रूप से ग्रामीण प्रतिनिधि सरपंच तुका राम राजपूत, क्रांतिकारी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार सतनामी, व्यापारी डॉ रामबिलास राजपूत,पंच मुरली यादव, पंच घासीराम यादव, पंच हेमंत राजपुर, आजु राम साहू, सीताराम साहू, छबि लाल राजपूत, सनत पाठक, टीपू सुल्तान श्रीवास्तव, चुम्मन यादव, भोलाराम यादव, शिवनारायण नेताम, भागबली यादव, मनबोड़ यादव, प्रमोद राजपूत, एवं समस्त ग्रामवासी चन्दली युवा वर्ग एवं प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर और समर्थन शामिल हैं।प्रमुख मांगे –1. आंगनबाड़ी क्रमांक 3 के पास 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए। 2. पूरे ग्राम में जर्जर विद्युत तारों को बदलकर विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जाए।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button