कोचिंग सेंटर का हुवा शुभारम्भ मुख्य अतिथि बीईओ शिव राम टंडन

गोडा़डीह परिक्षेत्र के बच्चों का होगा भरपूर विकास सरपंच श्रीमती सुषमा बबलू घृतलहरे
नन्हे मुन्ने बच्चों व ग्रामीण जन को दी बधाई टाईम्स एजुकेशन डारेक्टर भागबली घृतलहरे
बिलासपुर। मस्तुरी विकास खंड के ग्राम गोडा़डीह में A L F A O M E G A कोचिंग सेंटर का हुवा शुभारम्भ नन्हे मुन्ने बच्चे को नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को कोचिंग का मिलेगा लाभ । जिसमें मुख्य अतिथिशिव राम टंडन बी ई ओ मस्तुरी,राहुल देव भारद्वाज संकुल समन्वयक बालक पचपेड़ी,सुरेंद्र रात्रे संकुल समन्वयक कन्या पचपेड़ी,श्रीमती सुषमा बबलू घृतलहरे सरपंच गोड़ाडीह,पंकज टाईटस प्राचार्य शाइंनिग स्टर पब्लिक स्कूल पचपेड़ी,भागबली लहरें डायरेक्टर एजुकेशन स्कूल मल्हार,अनामिका राठौर मिडिल स्कूल गोड़ाडीह ,रंजीत बंजारे प्राथमिक स्कूल गोडा़डीह ,राकेश जोशी शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल पचपेड़ी इन सभी आय हुए अतिथियों को कोचिंग सेंटर के आयोजन समिति द्वारा फूल एवं गुलदस्ता से स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने अपने-अपनी बोधन में कहा की शिक्षा के क्षेत्र में हम हमेशा आगे रहेंगे और आप सबके साथ रहेंगे बच्चों को अच्छे से अच्छा पढ़ाई लिखाई करेंगे ताकि हम सभी का ग्रामवासी का नाम रोशन हो ताकि आने वाले समय में हमारे ब्लॉक जिला राज्य का नाम हो। मुख्य रूप से राधिका निषाद ,पायल मलिक,ममता,मुमताज, रामायण ,साक्षी मधुकर,विनश्वरी ,सीमा, मनुराज बंजारे,अमित,अनिल राज,लाला राय,ड़ीगेस भारती,महेश्वर भारद्वाज ,राजेंद्र कुमार लहरे, सुखसागर दिनकर,प्रकाश लहरें,नन्हे मुन्ने बच्चे व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।