जल संरक्षण का प्रशिक्षण में पांच पेड़ लगाने का लिया संकल्प जनपद सभापति श्रीमती सरिता नायक

मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत दिया गया जल संरक्षण का प्रशिक्षण
बिलासपुर। जल संरक्षण व प्रबंधन की जानकारी देने मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत मस्तूरी विकास खंड के क्लस्टर चिल्हाटी में प्रशिक्षण कार्यक्रम क़ा आयोजन किया गया। इसी क्रम में अमलडीह उदइबंद, बसंतपुर मुकुंदपूर, बोहाडीह, चिस्दा, गोपालपुर ,जोंधरा,केंवटाडीह भू,कुकुर्दीकला कुकुर्दीखुर्द,कुकुर्दीकेरा हरदी,लोहर्सी,परसोड़ी,सोन,सोनसरी,शिवटिकारी,भिलौनी, आमगांव आमाकोनी, भटचौरा,बिनौरी हरदी,गिधपूरी डोमगांव, हरदी गोबरी,मानिकचौरी,पताईडीह,बहतरा,मचहा,भुरकुण्डा,चिल्हाटी,गोडा़डीह, जैतपूरी सेमराडीह, कोकड़ी बेलपान खपरी साल्होघोरी, मानव,रहटाटोर,एवं चिल्हाटी क्लसटर में प्रशिक्षण आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जनपद सभापति श्रीमती सरिता नायक,चिल्हाटी सरपंच श्रीमती मधु पैकरा,सोन सरपंच श्रीमती तारा बाई इन सभी के उपस्थित में प्रशिक्षण में ग्रामीण जन भी भाग लिया इसमें जल संचयन और प्रबंधन के सम्बन्ध में जागरूकता, समुदायो क़ो जल संसाधनों के संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संतोष देवांगन, बाल्मिकी धीवर, अखिलेश सिंह, प्रवीण वस्त्रकार इस सभी ने मोर गांव मोर पानी महाअभियान, भू जल संरक्षण अभियान , पानी की एक एक बूंद बचाओ कल को सुरक्षित करो,जल बचाओ पेड़ लगाओ जीवन और कल बचाओ इन सभी को विस्तृत से जानकारी दी। विशेष रूप से तहसीलदार प्रकाश साहू, कार्यक्रम अधिकारी रूचि विश्वकर्मा,बीपीएम स्वर्ण लता लकड़ा,एडीओ दीपक भारद्वाज, प्रकाश देवांगन व लोहर्सी सरपंच अनिल साहू,भिलौनी सरपंच प्रतिनिधि राज नेताम, जोंधरा सरपंच समारु केंवट, चिस्दा सरपंच हरवंश पैकरा एवं प्रशिक्षण में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, ग्राम संगठन प्रतिनिधि, जनपद प्रतिनिधि तथा जल संरक्षण से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।