Blog

डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को घर-घर पहुंचाने हेतु केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू का दौरा मुंगेली लोरमी, और कोटा विधानसभा के अनुसूचित जाति परिवारों से भेंट

बिलासपुर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने आज लोरमी, मुंगेली और कोटा विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर अनुसूचित जाति समुदाय से जुड़े पाँच परिवारों से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना।इस जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत मंत्री साहू ने निम्नलिखित ग्रामों में भ्रमण कर आमजनों से आत्मीय संवाद किया।ग्राम धुमा साथे लाल भारद्वाज,ग्राम तेंदुआ विनोद बंजारे,ग्राम लालपुर राजेन्द्र टण्डन,ग्राम गोरखपुर अमित सोंडरे,ग्राम कोयलारी गंगाराम दिवाकर साहू ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान में संचालित ऐतिहासिक पहलों की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें जन-जन तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।डॉ. अम्बेडकर के सम्मान में मोदी सरकार की ऐतिहासिक पहलें:पंच तीर्थ योजन डॉ. अम्बेडकर से जुड़े पाँच स्थलों महू, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई का समग्र विकास एवं संरक्षण। डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्लीसामाजिक न्याय एवं अनुसंधान हेतु विश्वस्तरीय केंद्र की स्थापना अम्बेडकर नेशनल मेमोरियल दिल्ली उनके महापरिनिर्वाण स्थल को भव्य डिजिटल संग्रहालय में परिवर्तित किया गया।SC छात्रवृत्तियाँ एवं अम्बेडकर फाउंडेशनओवरसीज स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक योजनाएँ और शैक्षिक प्रोत्साहन कार्यक्रम।संविधान गौरव यात्रा व समरसता अभियानबाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता यात्राएँ।अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अम्बेडकर जयंती का आयोजनविदेश मंत्रालय के माध्यम से भारतीय दूतावासों में भव्य समारोह।कांग्रेस द्वारा डॉ. अम्बेडकर के अपमान का इतिहास साहू ने कहा कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता के बाद डॉ. अम्बेडकर जैसे युगपुरुष को संसद में दोबारा नहीं भेजा। उनके विचारों और योगदान को लंबे समय तक नजरअंदाज़ किया गया। साहू ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब को केवल श्रद्धांजलि नहीं दी, बल्कि उन्हें नीति, योजना, और विकास की धुरी बना दिया यही सच्चा सम्मान है।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button