नवग्रह भागवान के लिए प्रतिमा निर्माण के दो लाख रुपए दान अध्यक्ष श्रीमती सावित्री रामनारायण राठौर
माता सती धाम के नवनिर्मित प्रवेश द्वार में नवग्रह भगवान के प्रतिमा के निर्माण हेतु जनपद पंचायत अध्यक्ष के द्वारा 2 लाख का चेक समिति को सौंपा
माता सती धाम को एक लाख रुपए चेक देते जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री रामनारायण राठौर
बिलासपुर। खैरा जयरामनगर में स्थित माता सती जी के धाम के नवनिर्मित प्रवेश द्वार में नवग्रह भगवान के प्रतिमाओं के निर्माण हेतु मस्तूरी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री रामनारायण राठौर के द्वारा दो लाख ₹ दान दिए संकल्प में से एक लाख ₹ का चेक मंदिर समिति के सदस्यों के हाथ में सौंपा गया। ज्ञातव्य हो कि श्रीमती राठौर दान दक्षिणा और भक्ति भजन पूजन अर्चन में बड़ी श्रद्धा रखते हैं। जिनके द्वारा आसपास के और भी कई मंदिरों में निरंतर दान दिया जा रहा है। मानवता के उत्थान हेतु श्रीमती राठौर हमेशा सहयोग भावना रखते हैं। श्रीमती राठौर के निवास स्थान बिलासपुर में दान समर्पण के इस कार्यक्रम में अखण्ड मंगलवार रामायण माता सेवा समिति नर्मदा कुण्ड झिरिया खैरा जयरामनगर के सदस्यों में अध्यक्ष मिठाईलाल साहू, सदस्य लखन यादव,सदस्य कविराज उमेश कुमार श्रीवास एवं सती धाम के पुजारी कुलदीप मिश्रा उपस्थित रहे।