बिलासपुर। राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित, बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के दिशा निर्देश अनुसार तृतीय दिवस के थीम “उद्यमिता, रोजगार एवं कौशल विकास को बड़ावा देने में सहकारित की भूमिका” पर सेवा सहकारिता मर्यादित मस्तुरी जिला बिलासपुर में सम्पन हुंवा। कार्यक्रम में राज्य सहकारी संघ के प्रशिक्षक किरण कुमार ध्रुव के द्वारा सहकारी सप्ताह के महत्व एवं ” सहकार से समृद्धि” तथा सुरेश कुमार पटेल के द्वारा “उद्यमिता, रोजगार एवं कौशल विकास को बड़ावा देने में सहकारित की भूमिका” पर प्रकाश डाला। एच एन पुरेना प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी संघ बिलासपुर के द्वारा सहकारिता के माध्यम से “विकसित भारत के निर्माण में सहकारिता की भूमिका एवं समितियों के पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी दिया। इसी कड़ी में सुशील पनोरे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मस्तूरी जिला बिलासपुर के द्वारा वित्तीय प्रदान हेतु योजनाओं की जानकारी दिया।साथ ही साथ जिला वनोपज संघ बिलासपुर के अधिकारी रजक के द्वारा वनोपज समिति द्वारा किए जा रहे व्यवसाय तथा उनसे जुड़े हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभांश पर चर्चा दिया। इस अवसर पर किसान बंधु एवं सहकारी जन उपस्थित रहे ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सहकारी संघ मर्यादित बिलासपुर के प्रबंधक सुश्री राज कुमारी कुशवाहा,गोपाल प्रजापति प्रोग्रामर, तथा पैक्स मस्तूरी के प्रबंधक मनोज एवं कर्मचारीगण का विशेष सहयोग रहा।
Related Articles
Check Also
Close