बिलासपुर । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी मस्तूरी प्रवेश पैकरा ने अपने आफिस पहुंच कर पदभार संभाला। जिसमें तत्पश्चात जनपद पंचायत सभा कक्ष में सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार गुलदस्ता देकर किया स्वागत मस्तूरी तहसीलदार श्रीमती जयंति देवांगन,पचपेडी़ तहसीलदार श्रीमती माया अंचल लहरे,सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ,ना. तहसीलदार अप्रतिम पांडे,ना.तहसीलदार विभोर यादव,ना.तहसीलदार उमाशंकर लहरे,ना. तहसीलदार पूनम कन्नौजे,सहकारिता इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर कानूनगो, राजस्व निरीक्षक, पटवारी समस्त अनुविभागीय स्टाफ उपस्थित रहे।