बिलासपुर
66 लाख नवीन भवन के लिए एसपी ने किया भूमिपूजन


बिलासपुर। थाना नवीन भवन निर्माण के लिए 66 लाख रुपए विगत दिनों स्वीकृत किया गया था। थाना नवीन भवन निर्माण के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने भूमिपूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसारर पचपेड़ी तहसील मुख्यालय पचपेड़ी थाना के लिए नया भवन निर्माण कार्य के लिए 66 लाख रुपए का स्वीकृत हुआ है, जिसका भूमि पूजन पुलिस अधीक्षक रजनेश क सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएसपी उदय बहेरा, रक्षित केन्द्र निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता,थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे,सहेत्तर कुर्रे, शिव कुमार साहू, राकेश टान्डे सहित थाना क्षेत्र के सरपंच पंच गणमान्य व जनप्रतिनिधि के मौजूदगी में भूमि पूजन संपन्न हुआ।