युवा कवि उमेश कुमार श्रीवास द्वारा रचित सती सागर महिमा एवं सती चालीसा का लोरमी सदन रायपुर में किया विमोचन उप मुख्यमंत्री अरुण साव
बिलासपुर। मस्तूरी विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम खैरा जयरामनगर में स्थित सत्य समर्पण त्याग और प्रेम की मूर्ति माता सती पर लिखित पुस्तक सती सागर महिमा एवं सती चालीसा का विमोचन उप मुख्यमंत्री मा.अरुण साव के कर कमलों से उनके निवास लोरमी सदन रायपुर छत्तीसगढ़ में भव्यता के साथ विमोचन किया । इस विमोचन मे उपास्थित गणमान्य नागरिको में मुख्य रूप से कौशल महंत, प्रकाशक शुभदा प्रकाशन छत्तीसगढ़, मस्तुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय अंचल,पवन श्रीवास, राम कुमार यादव,तुलाराम शर्मा,षतीराम पटेल, सोनू भार्गव,देवेश महंत,कुमारी चंचल महंत,कुमारी हर्षिता श्रीवास,कुमारी दर्षिता श्रीवास, सुभाष साहू,राकेश श्रीवास एवं सती सागर महिमा और सती चालीसा का रचनाकार उमेश कुमार श्रीवास और श्रीमती आशा श्रीवास उपस्थित रहे। सती सागर महिमा प्रेम ज्ञान और भक्ति धारा की ऐसी निर्झरिणी हैं जिसने डुबकी लगाकर तन-मन पवित्र और तृप्त हो जाते हैं और मानवता धन्य हो जाता है। सती चालीसा में शब्दो और भावों को इस तरह उकेरा गया है कि एक बार पढ़ना शुरू करने के बाद अंतिम तक पढ़े बिना मन नहीं भरता है। आज इंटरनेट के जमाने में जहाँ लोग भक्ति भाव से दूर होते जा रहे है वहीं पर उमेश कुमार श्रीवास के द्वारा सती सागर महिमा एवं सती चालीसा दोनों पुस्तकों का प्रकाशन खैरा जयरामनगर के लिए ही नहीं अपितु पूरे देश और मानव समाज के लिए शुभगता और प्रसन्नता का विषय है।
माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव के करकमलों से इन दोनों आध्यात्मिक पुस्तक के विमोचन होने पर ग्राम खैरा जयरामनगर के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।