भूमि पूजन में समस्त ग्राम वासीयों ने दी बधाई जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव को
33.55 लाख बीएमडब्ल्यू का किया भूमि पूजन जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव
बिलासपुर । मस्तूरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार के आश्रित ग्राम खोरसी के अंबेडकर चौक से मेन रोड पेंड्री तक बीएमडब्ल्यू 33.55 लाख का भूमि पूजन जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव व मस्तूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय अंचल एवं राज महंत जेपी कोशले के अतिथियों के द्वारा भूमि पूजन श्रीफल तोड़कर अंबेडकर चौक खोरसी से होकर मेन रोड पेंड्री तक बीएमडब्ल्यू का कार्य किया जाएगा जिसमें जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव ने बताया कि अथक प्रयास से यह कार्य मेरे जिला पंचायत क्षेत्र में आते ही यहां पर जोर-शोर से अपने दम पर हम खोरसी से पेन्ड्री तक की लड़ाई जब तक कार्य नहीं हो जाता तब तक हम लड़ाई लड़ते रहेंगे ऐसे रहते हुए यह कार्या और खुद स्वयं भूमि पूजन में अतिथियों के रूप में कार्य किया जिसमें गांव वालों ने वह ग्राम पंचायत खोरसी के सरपंच सचिव पंचगण ने बधाई दिए कि आप हमारे ग्राम खोरसी में ऐसे ग्राम है जहां आने-जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं था कीचड़ कचड में आने-जाने में हम सभी को सहूलियत नहीं था आप सहोलियत हो जाएगा हम जिला पंचायत सभापति राज महंत राजेश्वर भार्गव आपको ऐसी चाहिए कि आप ऐसी सदेव कार्य करते रहे और हम ग्रामवासी आपके आभारी है। मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता सुभाष टंडन, सरपंच श्रीमती कृष्णा सोनी, ग्राम पंचायत पेंन्ड्री सरपंच प्रीतम चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि धीरेन्द्र सोनी,हगरू सोनी,जय नारायण , द्वारिका प्रसाद,राज कपूर,केकूराम, कोटवार नागेश,खिलाव, धनराज, द्वारापाल ,आल्हा,सिरपहा, सतेन्द्र, चंन्द्र प्रकाश सोनी, राधे श्याम , संजय,लाला,रवि,अमर, राजेन्द्र समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।