बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर
स्वच्छ भारत दिवस व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें स्वयं सेव को द्वारा
मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नियमित रूप से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन किया गया “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम का पालन करते हुए उपरोक्त विषयान्तर्गत स्वयंसेवको को शपथ ग्रहण कराया गया, महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा, सेवा से सीखो विषय पर निबंध, भाषण, गीत, कविता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, स्वयंसेवको द्वारा पचपेड़ी में अम्बेडकर चौक परिसर, की सफाई की गई, पचपेड़ी महाविद्यालय से गोदग्राम केंवतरा तक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र दिया गया
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आर.के.जायसी, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे जी सहित स्वयंसेवक अदिति बंजारे, प्रियंका पटेल, मंजुला प्रजापति, ओमप्रकाश सोनवानी, पविन्द्र, हरीश, आशीष, अमृत, आनंद, रामभगत, साजन,पुनम पाटले, रविकुमार पटेल कुनाल पटेल,अलका,मधु, आँचल,, सुरजा आरती, लक्ष्मणी, काजल ज्योति, मधु, पल्लवी,संगीता,पिंकी इत्यादि सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।