बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिस्दा में 19 लाख लोकार्पण महात्मा गांधी गारंटी योजना से नवनिर्मित पंचायत भवन ,मस्तुरी विधायक मा.दिलीप लहरिया के विधायक निधि से 5 लाख सी. सी. रोड़, जिला पंचायत सदस्य मा. श्रीमती किरन संतोष यादव के जिला पंचायत निधि से 6.50 लाख आर सी. सी. नाली निर्माण, जिसमें मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक मा.दिलीप लहरिया, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य मा. श्रीमती किरन संतोष यादव , जनपद सभापति ओमप्रकाश पैकरा,जनपद सदस्य रामधन कैवर्त, सभी अतिथियों द्वारा फिता काटकर लोकार्पण भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के सामने पौधा रोपण भी किया। तत्पश्चात अतिथियों को ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शांति पटेल द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया जिससे अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि आप जानते है कि आपके समक्ष लोकार्पण भूमिपूजन किया गया और आने वाले समय में अच्छे से कार्य करने का वचन देते हुए। मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती शांति पटेल, सरपंच प्रतिनिधि गणेश पटेल, उपसरपंच रजनीश सिंह पैकरा, सचिव राजेश खांडेकर, रोजगार सहायक रविन्द्र सिंह पैकरा, ग्राम पंचायत पंच गण आदि उपस्थित रहे।