गुरु बालक दास जयंती के उपलक्ष्य पर काव्य गोष्ठी सम्पन्न
बिलासपुर । जी. एस. एजुकेशन मस्तूरी के भवन में सतनाम पुनर्जागरण संगठन बिलासपुर के सौजन्य से संत गुरु घासीदास जी के द्वितीय पुत्र वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी के दो सौ बीसवीं जयंती के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उद्बोधन व काव्यपाठ के माध्यम से बालक दास जी जीवन चरित्र, संघर्ष उपलब्धि व सतनाम आंदोलन को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक लाल जी बर्मन, अध्यक्ष जगतारण डहरे, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मेरसा, मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि साहित्यकार डॉ. गोवर्धन मार्शल, वरिष्ठ साहित्यकार भरत मस्तूरिहा, गोपाल जोगी, महेतरु मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे, युवा कवि उमेश श्रीवास, आदित्य बर्मन, टेकचंद पंडाल, हरिश पंडाल आदि उपस्थित रहे।