कॉलेजों में रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक हो सकेगा प्रवेश
बिलासपुर । नवीन शासकीय महाविद्यालय पचपेड़ी के प्राचार्य श्री बीआर खूंटे ने बताया है कि महाविद्यालयों में प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने की तिथि बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 अगस्त को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले प्राचार्य की अनुमति से 25 जुलाई तक और कुलपति की अनुमति से 31 जुलाई तक प्रवेश की अंतिम समय सीमा तय की गई थी। अब प्रथम सेमेस्टर में उपलब्ध रिक्त सीटों पर 16 अगस्त तक प्रवेश दी जायेगी। प्राचार्य श्री खूंटे ने किसी कारण से प्रवेश लेने से छूटे हुए बच्चों को बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाते हुए संबंधित कॉलेज से संपर्क करने की अपील की है। समयसीमा बढ़ाने के राज्य सरकार के निर्णय का छात्र संगठनों ने भी स्वागत किया है।