बिलासपुर। व्यापारी संघ द्वारा शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी में आयोजित किया गया जिसमें छात्राएं द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने बच्चों को मूल मंत्र दिए छात्र-छात्राएं को अच्छे से पढ़ाई लिखाई करने के लिए शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं को अपने-अपने माता पिता गांव ब्लॉक जिला का नाम रोशन करें कैसे पढ़ाई लिखाई करना है । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण पर व्यापारी संघ द्वारा पौधारोपण किया । नवा बिहान न्यूज चैनल, अभ्युदय भारत न्यूज़ से विशेष बातचीत में बताया व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर में बताया कि हमें सौभाग्य मिला है कि छात्र-छात्राओं को न्योता भोज का कार्यक्रम हम व्यापारी संघ द्वारा आयोजन किया है जिसमें व्यापारी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य ने छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से खीर, पुणि, आलू, मटर, का सब्जी एवं चावल भी परोसा गया। छात्र श्रुति मधुकर ने बताया हमें ऐसे सौभाग्य मिला कि आज व्यापारी संघ द्वारा न्योता भोज कार्यक्रम में आयोजन किया जिसमें हमें व्यापारी संघ के पदाधिकारी ने हमें अपने हाथों से प्रसाद के रूप में दिया गया छात्र-छात्राओं ने छात्र खुशी की लहर छाई रही। व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी प्राचार्य दिनेश कुर्रे, जीपी भार्गव, परस सोनी , उपाध्यक्ष रमेश सूर्यकांत, सचिन रंजीत राय कोषाध्यक्ष घनश्याम खुंटे, सहसचिव सतानंद दिव्या, संरक्षक देवेंद्र जायसवाल, गोकुल पाटले, राम नारायण भारद्वाज, राजेश गुप्ता, डॉ सतीश साहू, डॉ सनत साहू, बूंद राम जांगड़े ,प्रीतम प्यारे मार्शल, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।