बिलासपुर

महाविद्यालय प्रबंधन ने लिया निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा लाभ मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मण भारती


सी जी पीएससी सी जी व्यापम यू पीएससी नेट सेट ग्रामीण अंचल में विशिष्ट अतिथि डां प्रेमचंद जायसी

संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र पाटले

बिलासपुर। संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी में अध्ययन रत छात्र छात्राएं अधिकांशतः ग्रामीण कृषक वर्गीय परिवार से सम्बंधित होने के कारण विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वे अर्थाभाव के कारण शहर में रहके महंगी कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते फलस्वरूप कोचिंग के अभाव में ग्रामीण प्रतिभा दब के रह जाती है और ये बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन से वंचित रह जाते हैं, इस अभाव को दूर करते हुए विद्यार्थियों के भविष्य उज्जवल करने के उद्देश्य से उन्हें एक सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष डा प्रेमचंद जायसी एवं सचिव एवं प्रबंध संचालक श्री जितेंद्र पाटले ने यह सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है कि महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम की पढाई के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान किया जावेगा| महाविद्यालय द्वारा इस अभिनव पहल का शुभारंभ आज 10 जुलाई को एक समारोह में किया गया इस सुविधा से बच्चे कॉलेज में ही निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर शासकीय अधिकारी कर्मचारी बनने के लिए अपने आप को तैयार कर पाएंगे महाविद्यालय प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि यहाँ अध्यनरत विद्यार्थियों को सीजीपीएससी, व्यापम, यूपीएससी, नेट, सेट, आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रथम वर्ष से ही अनुभवी विषय विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क कोचिंग प्रदान की जावेगी । उद्घाटन समारोह में संत गुरु घासीदास कला विज्ञान एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रविंद्र जायसी के तीन किताबों ‘समाजशास्त्रीय विचारक’, ‘सामाजिक समस्याएं’ व ‘पंचायती राज’ का अतिथियों के कर कमलों से विमोचन किया गया। डॉ रविन्द्र जायसी पीएचडी गाइड भी है जिनके अधीन कई प्रशिक्षार्थी पीएचडी कर रहे हैं। कोचिंग शुभारंभ व किताब विमोचन के इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तिथि अजाक्स अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठनक प्रांताध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भारती, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद जायसी, प्रबंधन समिति सचिव व संचालक जिला परियोजना अधिकारी जितेन्द्र पाटले, थाना पचपेड़ी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे, अजाक्स के प्रांतीय सचिव अमित मिरी, अंचल के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ. गोवर्धन मार्शल, छ.ग. विद्याधाम उ.मा.वि.पचपेड़ी प्राचार्य सुरेन्द्र मधुकर, सेजेस पचपेड़ी प्राचार्य चितरंजन राठौर, प्रधान पाठक संकुल शैक्षिक समन्वयक राहुल देव भारद्वाज, कवि एवं प्रधान पाठक महेतरु मधुकर, व्याख्याता संतोष कोसले राजेंद्र जांगड़े, दुलरवा सिंह मधुकर, अंबेडकर ज्ञान केंद्र बिलासपुर के शिक्षक सुमन खरे व ओमप्रकाश बघेल, आरक्षक लक्ष्मण सिंह, अश्वनी पटेल, गणमान्य नागरिक लहाराम पाटले , प्रेमचंद पाटले, गिरधर पाटले, राम बहोरन पाटले, शिवकुमार पाटले, हेमचंद्र पुजारी, संस्थान के सहायक प्राध्यापकगण व स्टाफ में दिलीप पाटले, शनि कुमार बर्मन, राधेश्याम पाटले, दूजराम कुर्रे, परमेश्वर पाटले, आरजू कांत, अशोक पाटेकर, ऐश्वर्या लक्ष्मी मधुकर, फेकू सिंह पाटले, अशोक महिलांगे, संध्या कश्यप, ज्वाला बंजारे, परमजीत कुर्रे, योगेश कैवर्त, दुर्गा साहू, हीरावन ध्रुव, रीशु अग्रवाल, कन्हैया मधुकर, रजनीकांत पाटले, बसंत पात्रे आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कोचिंग की महत्ता बतलाई व उपस्थित विद्यार्थियों में उत्साह वर्धन व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जागरूक किये। कार्यक्रम समापन के पूर्व महाविद्यालय के सचिव, प्रबंध संचालक जितेन्द्र पाटले का केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया व उपस्थित अतिथियों द्वारा उज्जवल व खुशहाल भविष्य की शुभकामना सहित इस नव पहल के लिए आभार व्यक्त किये। यह उद्देश्यपरक कार्यक्रम राहुल देव भारद्वाज के सफल मंच संचालन में संपन्न हुआ।

Ramgopal Bhargav

मेरा नाम रामगोपाल भार्गव है, मैं (नवा बिहान न्यूज़) पोर्टल का संपादक हूँ। Navabihannews.com एक हिन्दी न्यूज़ पॉर्टल है इस पोर्टल छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश दुनियाँ की खबरों को प्रकाशित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button