अतिथियों के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चो को पुस्तक गणवेश मिष्ठान
खिलाकर कराया गया शाला प्रवेशोत्सव
10वी और 12वी के प्रतिभावान छात्र छात्राय को किया गया सम्मानित
सेवानिवृत्त शिक्षको का किया गया सम्मान
बिलासपुर। विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव और न्योता भोज का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग विकास खण्ड मस्तूरी के द्वारा सेजेस विद्यालय मस्तूरी में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव और न्योता भोज का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य धर्मेंद्र कोशले,जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत, पिंटू जांगड़े, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, संतोष मिश्रा ,अमृत राठौर, प्राचार्य सेजेश जे पी ओझा, प्राचार्य कन्या मस्तूरी सैम्युल, प्राचार्य बालक मस्तूरी गीता रानी हालदार , प्राचार्य हिर्री यू के पंकज के आतिथ्य में सरस्वती पूजा वंदना से शुरुवात करते हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ बैच लगाकर स्वागत किया गया| स्वागत भाषण और प्रतिवेदन विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ने स्कूल शिक्षा विभाग विकास खंड मस्तूरी का प्रतिवेदन वाचन किया गया|तत्पश्चात नवप्रवेशी बच्चो सेजेस प्राथमिक एवम पूर्व मा शाला मस्तूरी, इंग्लिश मीडियम शासकीय विद्यालय प्राथमिक पूर्व मा मस्तूरी,कन्या एवम बालक उ मा विद्यालयो के कक्षा पहली, छठवीं ,नवमी में प्रवेश लेने वाले बच्चो को तिलक वंदन, गणवेश, पाठ्यपुस्तक प्रदान करते हुए मिष्ठान खिला कर शाला प्रवेशोत्सव का आगाज किया गया| इसी कड़ी में 30 जून 2024 को सेवानिवृत अर्ध्वर्षिकी आयु पूर्ण करने वाले कुल 07शिक्षको को अतिथियों के द्वारा श्रीफल लेखनी देकर सम्मानित किया गया| कक्षा दसवीं बारहवीं में उत्कृष्ठ प्राप्तांक वाले छात्राओ को उपहार देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया|अतिथि उद्बोधन में विधायक मस्तूरी दिलीप लहरिया ने नए शिक्षा सत्र 2024-25की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा आज की भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक है शिक्षा के बिना हम किसी भी प्रकार के विकास की उम्मीद नही कर सकते इसी लिए सभी को जन जन तक शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रयास करे और आने वाले भविष्य की उज्ज्वल शुभकामनाओं के साथ कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती हर पीढ़ी है के उदबोधन पस्चात संमस्त अतिथियों ने भी उद्बोधन आशीर्वाद प्रदान किया| कार्यक्रम के अंत मे प्रा एवम पूर्व मा इंग्लिश मीडियम विद्यालय मस्तूरी में विकास खंड स्तरीय न्योता भोज का आयोजन किया जिसमे संमस्त अतिथियों, शिक्षक शिक्षिकाओ, छात्र छात्राए शामिल हुए| कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया|और आभार प्रदर्शन सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रेश्वर प्रसाद एक्का ने किया |इस अवसर पर बीईओ मस्तूरी शिवराम टंडन, प्राचार्य सेजेश जे पीओझा , प्राचार्य कन्या मस्तूरी सुश्री सैम्युल मेम, प्राचार्य बालक मस्तूरी गीता रानी हालदार , प्राचार्य हिर्री यू के पंकज , एबीईओ रुद्रेश्वर प्रसाद एक्का, एपीओ साक्षर भारत राजेश सिह क्षत्री, सेवानिवृत प्रधान पाठक बी पी डहरे, पाटनवार, सहायक ग्रेड चंद्रशेखर नोरके, शौक्षिक समन्वयक सुरेश चेलकर, सुचित्र चंदेल, नवल चंदेल, सूरज क्षत्री, बसंत जायसवाल, अरुण जायसवाल, मन्नू सिह कुर्रे, बलराम जोगी,प्रमोद कीर्ति, जगमोहन कोशले, कोमल कोशले, विनोद रात्रे, विजय गौरहा, रमेश पटेल, रामप्रसाद साहू, मोहम्मद शहजादा,प्रमोद कुमार पाण्डेय, पुरुषोत्तम चंद्रकांत, रमेश ताम्रकार,निखिल घोरे,संजय टंडन, पालेश्वर प्रसाद साहू,गणेश राम डहरिया, जितेंद्र वैष्णव, प्रधान पाठक अंग्रेजी माध्यम मस्तूरी सिसिलिया केरकेट्टा, प्रा अंग्रेजी माध्यम मस्तूरी शबनम बानो,पुष्पा अंजली तांडे, संगीता लहरे,सरिता डहरे,एस सी ई आर टी संदस्य व्याख्याता दीवान, विकास खण्ड अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।